बड़ी खबर: ताजमहल के 500मी. दायरे में फौरी राहत के संकेत


आगरा, 16 अक्टूबर। ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने के आदेश पर फौरी तौर पर राहत मिलने के संकेत मिले हैं। प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले पर मंडलायुक्त से रिपोर्ट तलब की है।
ताजमहल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने छावनी क्षेत्र के विधायक डा.जी.एस. धर्मेश और पूर्व विधायक केशो मेहरा के साथ रविवार को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसके बाद मामले की गंभीरता समझते हुए मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त से रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट में वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर आगरा विकास प्राधिकरण कार्रवाई के प्रति शिथिलता बरत सकता है। अनुमान है कि आगरा विकास प्राधिकरण कोर्ट के फैसले को लागू कराने को लेकर कुछ और मोहलत दे सकता है। दिवाली से पहले व्यापारियों को फौरी राहत मिल सकती है।
मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में ताजमहल फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन सिंह, ताज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश सोनकर, ताज खेमा मार्केट के अध्यक्ष संजय अरोड़ा, रमाकांत सारस्वत व अधिवक्ता शालिनी शर्मा शामिल रहे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजमहल के पांच सौ मीटर दायरे में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने के लिए 17 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है। यह समय सीमा सोमवार को समाप्त हो रही है।
इस बीच ताजमहल संघर्ष समिति ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की है। इस पुनर्विचार याचिका में आगरा विकास प्राधिकरण भी अब अपना पक्ष रखेगा।
--------------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments