खबरें आगरा की--2...........

मिस यूनिवर्स ने टॉप मॉडल्स के साथ देखा ताज
आगरा। चैरिटी टूर पर भारत आई मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन नोकी सिम्बानि ने ग्रेट ब्रिटेन की टॉप मॉडल्स के साथ शनिवार को ताजमहल का दीदार किया।
उन्होंने मथुरा के निकट एलिफेंट रेस्क्यू सेंटर में जाकर मुक्त कराये गए हाथियों का हाल जाना और लोगों को जानवरों के प्रति प्यार भरा व्यवहार रखने के लिए जागरूक किया। इसके बाद सभी मॉडल्स ने शीरोज हैंग आउट कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिलकर उनके साथ कैफे में जमकर धमाल किया। हिंदी फिमों के गानों पर विश्व सुंदरियों ने जमकर नृत्य किया। सर्वाइवर्स ने भारतीय संस्कृति के साथ तिलक लगाकर सुंदरियों का स्वागत किया। 
बता दें कि मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन कांटेस्ट की टीम 2016 से हर वर्ष भारत चैरिटी टूर पर आती है। यहां कान्टेस्ट में विभिन्न कैटेगिरियो में मिस यूनिवर्स का खिताब पाई टॉप मॉडल्स ताजमहल, शीरोज कैफे और एलिफेंट रेस्क्यू सेंटर जाती हैं। कोरोना काल के बाद इस बार पहली बार टीम आई है। टीम में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2022 नोकी सिम्बानि, मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2021, एम्मा कॉलिंगरिज, कान्टेस्ट की डायरेक्टर पाउला अब्बान्दोन्तो, मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन पब्लिक वोट स्पेशल कैटेगिरी, मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2022 की फाइनलिस्ट हैरियट, मिस मिड ग्लैमर्गन इंटरनेशनल जैस्मीन कैडवाल्डर थीं।
-----------------------------
यमुना में साढ़े सात लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी आया
आगरा। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया लगभग साढ़े सात लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी आगरा तक पहुंच गया है। 
फतेहाबाद तहसील में यमुना। नदी किनारे खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं। किसान अपने खेतों से पशुओं के लिए चारा भी नहीं ला सके। शनिवार को यमुना नदी किनारे नरि, कांकर, तनौरा, ईधौन आदि गांवों के खादरों में खड़ी फसलों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे बाजरा, ज्वार, हरी सब्जियां आदि फसलें जलमग्न हो गईं। 
उधर उपजिलाधिकारी जेपी पांडेय ने टीम के साथ गढी भज्जी, नरि, कांकर, भोलपुरा आदि स्थान के हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद लोगों को सलाह दी कि जब तक यमुना नदी में ज्यादा पानी है, तब तक लोग नदी के आसपास भी न जाएं।
------------------------------
शिक्षिकाओं की लड़ाई में स्कूल पर ताला
आगरा। शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के एक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं के बीच विवाद के चलते स्कूल में ताला लटका हुआ है। जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की क्लास परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगाई जा रही है।
रजिस्टर में हाजिरी लगाने को लेकर दो शिक्षिकाओं रंजना मिश्रा और कुंदन भारती के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद शिक्षिकाओं ने कंपोजिट विद्यालय पर ताला लगा दिया। विवाद ने तूल पकड़ा तो शिक्षा अधिकारियों ने रंजना मिश्रा को निलंबित कर दिया और कुंदन भारती को विद्यालय का कार्यभार सौंप दिया। निलंबन के दो महीने बाद रंजना मिश्रा बहाल हुईं और तैनाती उसी विद्यालय में ले ली। अब शिक्षिका जब प्राथमिक विद्यालय पहुंची तो फिर एक बार विवाद शुरू हो गया। पूरे विवाद में बच्चों की पढ़ाई ठप है।
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शमशाबाद शेष नारायण सिंह ने बताया कि विद्यालय में ताला लटका होने की जांच करने मौके पर गए थे। वहां महिला शिक्षकों के बीच विवाद है। पुरुष शिक्षकों से ताला तोड़ने को कहा गया था, लेकिन ताला नहीं तोड़ा गया। एक बार फिर मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।
--------------------------------
शिव तांडव स्रोत से शुरू होगी रावण की पूजा
आगरा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरे पर रावण की पूजा के साथ महाआरती होगी। सारस्वत ब्राह्मण इस बार भी रावण का पुतला दहन नहीं करेंगे। 
समिति के संयोजक डॉ. मदन मोहन शर्मा ने बताया कि सोमवार को कैलाश मंदिर पर यमुना घाट पर रावण की पूजा की जाएगी। कैलाश मंदिर में शिव तांडव स्रोत का पाठ होगा। 
अध्यक्ष उमाकांत सारस्वत एडवोकेट और रामलाल वृद्धाश्रम के अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि महाराज रावण भगवान महादेव के परम भक्त थे। बहुत ही प्रकांड विद्वान थे। प्रकांड विद्वान होने के नाते किसी को भी उनका पुतला दहन नहीं करना चाहिए।
------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments