खबरें आगरा की-1..........

किसान ने मांगी न्याय की भीख, विधायक ने झोली में डाल दिए 50 रुपये!
आगरा, 02 अक्टूबर। जिले में आज रविवार को अजब वाकया हुआ। इंसाफ की भीख मांगने पहुंचे किसान की झोली में भाजपा विधायक ने 50 रुपये का नोट डाल दिया। इस घटनाक्रम पर लोगों ने आक्रोश जताया। विधायक द्वारा किसान को इंसाफ दिलाने के बजाय नोट देने का लोगों ने विरोध किया है।
कस्बा शमसाबाद में आज गांधी जयंती के मौके पर प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा, नगर पालिका चेयरमैन शमसाबाद लक्ष्मी देवी राठौर, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश राठौर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान गांव गढ़ी खंडेराव निवासी किसान राजू भी पहुंच गया।
राजू ने बताया कि उसका कोल्ड स्टोरेज स्वामी से आलू के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। कोल्ड स्टोरेज मालिक भाजपा का पदाधिकारी है। जैसे ही विधायक गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे तो किसान अपनी समस्या झोली फैलाकर बताने लगा।
इसी दौरान विधायक ने अपनी जेब से 50 रुपये का नोट निकाला और राजू की झोली में डाल दिया। विधायक की ये हरकत देख वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। इस हरकत के लिए विधायक को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। विधायक अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए।
-------------------------------------
गड्ढे में दबा दी 5600 लीटर शराब
आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को जेसीबी से गड्ढा खुदवाया और इसमें शराब के कार्टन डालकर 5600 लीटर शराब नष्ट करा दी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ऐसा किया। 
शराब तस्करी रोकने को पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती रहती है। इन अभियानों के दौरान पिछले वर्षों में एत्मादपुर पुलिस ने 5600 लीटर शराब जब्त की थी। इसके संबंध में 29 मुकदमे लिखे गए। तस्करों से बरामद शराब थाने के मालखाने में रखी थी। अब न्यायालय ने इस शराब के विनिष्टीकरण के आदेश दिए थे। इसके बाद शनिवार शाम को एत्मादपुर के मोहल्ला सतोली रेलवे लाइन के पास खाली पड़े मैदान में पुलिस ने जेसीबी मंगवाई। जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदा गया। एसडीएम अभय सिंह, सीओ रवि कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी पहुंच गए। थाने के मालखाने से यहां 5600 लीटर शराब मंगवाई गई। शराब कार्टन में रखी थी। पुलिस ने कार्टन गड्ढे में डाले और जेसीबी से इनमें रखी शराब की बोतलों को तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान आसपास के लोग भी पहुंच गए। सीओ एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने शराब विनिष्टीकरण की कार्रवाई की।
-------------------------------------
ग्लोबल कोल्ड चेन अलायंस के पदाधिकारियों ने की आगरा में बैठक
आगरा। होटल क्लार्क शिराज में ग्लोबल कोल्ड चेन अलायंस, अमेरिका के नवनिर्वाचित सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडम थोकर और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रमुख मैडम मेडिसन जेको से फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई।
भारत में ग्लोबल कोल्ड चैन अलायंस के प्रतिनिधि अतुल खन्ना ने इस बैठक का आयोजन कराया। फेडरेशन की ओर से अध्यक्ष राजेश गोयल, महासचिव मुकेश अग्रवाल और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद अग्रवाल शामिल हुए। सभी ने मिलकर आपस में भारत और अमेरिका में किस तरह से कोल्ड चेन को बढ़ावा मिले, इन सम्भावनाओं पर चर्चा की। फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि विकसित देशों की जो भी नयी वैश्विक तकनीक हैं, वे भारत में जल्द से जल्द लागू कराई जाएं, जिससे हम अत्याधुनिक उपक्रम लगा सकें और सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना को सफल बना सकें।
-------------------------------------
एक हजार से अधिक निरंकारी अनुयायियों ने कैंट रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान
आगरा। कैंट स्टेशन पर आज रविवार की सुबह निरंकारी मिशन के एक हजार से अधिक अनुयायियों ने हाथों में झाडू, पोंछा आदि लेकर सभी छह प्लेटफार्म से लेकर, पार्सल, पार्किंग और उसके आसपास के सारे क्षेत्र पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया। सफाई करने वालों में कोई इंजीनियर था, तो कोई चिकित्सक और कोई सीए। सभी ने गांधी जयंती पर सामाजिक स्वच्छता का संदेश दिया।
इस स्वच्छता अभियान को निरंकारी मिशन की गुरुमाता सुदीक्षा जी के आह्वान पर देशभर में चलाया गया। उन्होंने अनुयायियों को संदेश दिया कि सत्संग से हम शरीद के अंदर के प्रदूषण को दूर कर सकते हैं, लेकिन इस देश का निवासी होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम समाज और अपने आसपास फैले प्रदूषण भी दूर करें। 
स्वच्छता अभियान का नेतृत्व जोनल इंचार्ज कांता महेंद्रू ने किया। इस दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अमन महेंद्रू और ईश्वरदास, स्वर्णलता ओबेराय, रंजना आनंद, राजेश यादव, जयश्री कर्मचंदानी, सचिव ओबेराय, राजेश कर्मचंदारनी, विवेक आहूजा, अंजू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
-------------------------------------
बड़े बकायेदारों के भवनों पर लाल स्टीकर लगायेगा बिजली विभाग
आगरा। दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) ने अपने बड़े बकाएदरों के भवनों पर लाल रंग के स्टीकर लगाने का फैसला किया है ताकि सभी को पता चल सके कि ये उपभोक्ता बकाएदार है। स्टीकर पर बकाएदार का नाम, बकाया धनराशि सहित कनेक्शन नंबर भी अंकित होगा।
विभागीय जानकारी के अनुसार, जनपद में दो लाख के करीब दस हजार से लेकर एक लाख तक बकाएदार हैं। इन बकाएदारों के घर घर जाकर बिल जमा कराए जाने का प्रबंध निदेशक डीवीवीएनएल अमित किशोर से लेकर जेई उपभोक्ताओं से अनुरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद अनुकूल परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। सभी बिजलीघरों पर कैंप भी लगाए गए हैं, ताकि उपभोक्ता बिल जमा करा सकें।
वसूली के लिए अब विभाग ने लाल रंग के स्टीकर छपवाएं हैं। स्टीकर पर उपभोक्ता का नाम, धनराशि, कनेक्शन नंबर जैसे कालम दिए गए हैं। इन कालमाें को भरते हुए बकाएदार उपभोक्ता के घर के मुख्य गेट पर चिपकाए जाएंगे, ताकि संबंधित क्षेत्र के लाइनमैन सहित सभी को यह पता चल सके कि कौन सा उपभोक्ता बकाएदार है। अगर उसके घर में लाइट जलती हुई मिली, तो उसके विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही कोई भी बिजली चोरी की जानकारी दे सकेगा। जिसके आधार पर कार्रवाई करना विभाग के लिए आसान हो सकेगा।
-------------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments