जीआईसी में शुरू हुई "12वीं फेल" की शूटिंग

आगरा, 25 अक्टूबर। बॉलीवुड के जाने-माने विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म "12वीं फेल" की यहां शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) में शूटिंग शुरू कर दी है।
यह फिल्म मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के आईपीएस अफसर मनोज शर्मा की जिंदगी से जुड़ी असली कहानी है। मनोज शर्मा ने अपनी जिंदगी पर एक उपन्यास लिखा जिसका नाम है "12वीं फेल।" बताया गया है कि एक बिल्कुल साधारण छात्र जिसे कभी नकल से पास होने की आदत थी, एक घटनाक्रम के बाद उसके जीवन कैसे बदलाव आता है और फिर वह अपनी मेहनत के दम पर आईपीएस अधिकारी बनता है।
जीआईसी कालेज में जीआईसी में फिल्म के कई शॉट फिल्माए गए। इसमें मुरैना का बागचीनी थाना, कैदियों की बैरक, ज्ञान सागर इंटर कालेज का सेट भी लगाया गया। थोड़ी ही देर में वहां लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाजें सुनाई देने लगीं। शूटिंग में अभिनेता प्रियांशु चटर्जी, विक्रांत मैसी आदि के शॉट फिल्माए गए।
जीआईसी प्रधानाचार्य डा. जनक सिंह ने बताया कि फिल्म में बताया गया है कि अधिकारी मुंबई में कार्यरत हैं और सफलता पाने के लिए आईएएस कोचिंग में भी तैयारी कराते हैं। फिल्म उनकी सफलता की कहानी बताएगी। कई लोग थोड़ी सी असफलता से परेशान हो जाते हैं और हार मान लेते हैं, वहीं मनोज कुमार शर्मा ने 12वीं में फेल होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत करके अपने सपने को पूरा किया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments