खबरें आगरा की-1..................
फौवारा में मेडिकल स्टोर पर छापा
आगरा। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर आज शनिवार की पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे लोकल कमिश्नर अंजुम जावेद की निगरानी में गठित टीम ने बंसल मेडिकल स्टोर, गोगिया मार्केट फौवारा पर छापा मारा। सात घंटे से अधिक मधुमेह की दवाओं की जांच की।
गौरतलब है कि बोरिंगर कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में सिविल सूट दाखिल कर रखा है। इसमें कंपनी की फर्जी बिलिंग और दवाओं की बिक्री का आरोप है। खासकर मधुमेह की दवाएं सबसे अधिक शामिल हैं। कोर्ट के आदेश पर लोकल कमिश्नर अंजुम जावेद को तैनात किया गया। आज लोकल कमिश्नर अंजुम जावेद सहित चार सदस्यीय टीम ने बंसल मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। कोतवाली पुलिस को साथ लिया। मेडिकल स्टोर खुले हुए कुछ ही घंटे बीते थे। छापेमारी से आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मच गई। कई संचालकों ने ताला बंद कर दिया। तीमारदारों को दूसरे स्टोर से दवा खरीदने के लिए कहा। कोतवाली इंस्पेक्टर सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि सात घंटे से अधिक तक कार्रवाई चली। हाईकोर्ट के आदेश पर बंसल मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
-------------------------------------
मेट्रो के दूसरे कारिडोर का सर्वे शुरू
आगरा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक मेट्रो के दूसरे कारिडोर का सर्वे शुरू कर दिया है। यह सर्वे तीन माह तक चलेगा। दूसरा कारिडोर सोलह किलोमीटर लंबा होगा। एलीवेटेड ट्रैक एमजी रोड के डिवाइडर के ठीक ऊपर से गुजरेगा। कालिंदी विहार में मेट्रो का दूसरा डिपो बनेगा।
यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि सर्वे के लिए छह इंजीनियरों की टीम लगाई गई है। एक टीम कालिंदी विहार डिपो का अलग से सर्वे करेगी। मेट्रो के पहले कारिडोर पुरानी मंडी चौराहा से शास्त्रीनगर, खंदारी तक सर्वे चालू हो गया है। टनल बोरिंग मशीन चलने के दौरान कहीं मकानों या फिर दुकानों को कोई दिक्कत तो नहीं होगी। इसका पता लगाया जा रहा है। जर्जर मकानों की अलग से सूची तैयार हो रही है। उन्होंने बताया कि दो माह में सर्वे पूरा हो जाएगा।
----------–-----–---------------------
डीएम की एस्कार्ट जिप्सी में बंदरों का उत्पात
आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल शुक्रवार को कलक्ट्रेट में बैठक कर शहर में दस हजार बंदरों की नसबंदी कराकर जंगलों में छोड़े जाने की चर्चा कर रहे थे, वहीं बाहर उनकी एस्कार्ट जिप्सी में बंदरों ने घुसकर उत्पात मचा दिया। बंदरों ने एस्कार्ट में घुसकर अंदर रखा सामान तहस नहस कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर ये फोटो वायरल हो रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर को डीएम नवनीत चहल कलक्ट्रेट पहुंचे थे। अपने कार्यालय में बैठे थे। उनकी एस्कार्ट के सिपाही भी छाया में जाकर बैठ गए थे। इसी बीच कुछ बंदर एस्कार्ट में घुस गए। यहां अंदर रखे बैग खोल लिए। इनमें रखे सामान को इधर-उधर फेंक दिया। थोड़ी देर बाद तक सिपाहियों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने बंदरों को भगाया। इस दौरान कलक्ट्रेट में आए फरियादी इस तमाशे को देखते रहे। कुछ लोगाें ने वीडियाे भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
----------------------------
पाँच महिला क्रिकेटर यूपी टीम में
आगरा। इस वर्ष अंडर-19 उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम में जिले की पाँच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनके नाम रमा कुशवाह, दिशा सिंह, सम्पदा दीक्षित, प्रिन्सी चौधरी, पूजा राजपूत हैं। टीम अहमदाबाद पहुँच चुकी है। टीम यहां 20-20 मैचों में भाग ले रही है।
गौरतलब है कि हेमलता काला, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा जैसी क्रिकेटर आगरा का नाम प्रदेश एवं देश स्तर पर रौशन कर चुकी हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन एवं सचिव प्रकाशेष कौशल, सर्वेश भटनागर, विवेक यादव, अतुल सोलंकी ने पांच खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया।
---------------
Post a Comment
0 Comments