आगरा की प्रमुख खबरें.........
प्रोफेसर आशु रानी डॉ आम्बेडकर विवि की नई कुलपति
आगरा, 29 सितम्बर। राजस्थान के कोटा जिले की प्रोफेसर आशु रानी को कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। वह जल्द ही चार्ज संभालेंगी।
विश्वविद्यालय लंबे समय से स्थाई कुलपति के बिना चल रहा है। प्रोफेसर अशोक मित्तल के हटने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया। इनके बाद में प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को 26 जनवरी को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया। कुलपति पद का जो विज्ञापन निकला था योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने से विज्ञापन दोबारा निकाला गया। सर्च कमेटी ने कई दिन पहले 5 नाम दे दिए थे। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज आशु रानी का नाम फाइनल कर दिया।
---------------------------
छात्रा ने मोबाइल फोन से कर दिया पेपर लीक
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। आज गुरुवार की सुबह राजा बलवंत सिंह डिग्री कॉलेज में एक छात्रा ने मोबाइल फोन से फोटो खींचकर पेपर को वाट्स एप के जरिए बाहर भेज दिया। कक्ष निरीक्षक ने छात्रा को पकड़ा। छात्रा के खिलाफ थाना हरीपर्वत में तहरीर दी गई है।
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीए, एलएलबी की परीक्षा चल रही है। गुरुवार सुबह आठ बजे से आरबीएस कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा थी। परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश ने बताया कि एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा ऋतु परीक्षा कक्ष में परीक्षा के समय मोबाइल फोन लेकर पहुंची थी।
परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद ही ऋतु मोबाइल फोन निकाला और पेपर का फोटो खींचकर वाट्स एप से सेंड कर दिया। उस समय क्लास में मौजूद शिक्षिका ने उसे देख लिया। शिक्षिका ने छात्रा को मोबाइल फोन सहित पकड़ लिया।
शिक्षिका ने कॉलेज प्राचार्य को इसकी जानकारी दी। कालेज के अन्य शिक्षक भी आ गए। विवि के परीक्षा नियंत्रक को इसकी जानकारी दी गई। विवि के अधिकारी पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई।
मोबाइल फोन पकड़े जाने के बाद छात्रा के तेवर से विवि के अधिकारी परेशान रहे। छात्रा से जब यूएफएम शीट पर साइन करने को कहा तो उसने साइन करने से इंकार कर दिया। वो बोली कि अंग्रेजी में लिखा है, उसे अंग्रेजी नहीं आती है। इसके अलावा वो बार-बार मोबाइल फोन वापस करने की जिद करने लगी। बड़ी मुश्किल से पुलिस उसे थाने लेकर आई। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए विवि की ओर से जांच समिति बनाई गई है। पेपर लीक होने के मामले में परीक्षा रद करने पर समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद विचार किया जाएगा। विवि छात्रा का रजिस्ट्रेशसन निरस्त करने की कार्रवाई करेगी।
----------------------
एडीजी ने देखी ताजमहल की सुरक्षा
आगरा। प्रदेश के पुलिस अपर महानिदेशक (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह ने आज गुरुवार को ताजमहल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी भी थे।
एडीजी (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह सुबह ताजमहल पहुंचे। उन्होंने दशहरा घाट और मेहताब बाग में बने वाच टॉवरों का निरीक्षण किया। यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों को चौकसी के निर्देश दिए। एडीजी ने ताजमहल के पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट, यलो जोन पर भी पहुंचे। एडीजी ने निरीक्षण के बाद अधीनस्थों के साथ बैठक भी की
-------------------------------------
आरपीएफ जवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या
आगरा। थाना अछनेरा के अंतर्गत कचौरा गांव में बुधवार की रात तेज आवाज में डीजे बजाने के विरोध पर रेलवे पुलिस फोर्स में जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने उसके सीने में दो गोलियां मारीं। परिवारीजन उसे खून से लथपथ हालत में पास के अस्पताल लेकर गए। वहां से एसएन इमरजेंसी भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी।
घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की है। आरपीएफ जवान गुलाब सिंह के पुत्र जोगेंद्र सिंह के घर के पास तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जोगेंद्र ने डीजे बजाने वालों से आवाज कम करने को कहा। जिसे लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दीं। दो गोलियां जोगेंद्र सिंह के सीने में लगीं। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। हमलावर वहां से भाग गया।
जोगेंद्र को परिवारीजन बिचपुरी के पास एक अस्पताल में लेकर गए, चिकित्सको ने उसे एसएन इमरजेंसी भेज दिया। यहां पर जोगेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
एसपी ग्रामीण पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
--------------
Post a Comment
0 Comments