मुख्यमंत्री आ सकते हैं जनकपुरी में, तैयारियां देखने पहुंचे जिलाधिकारी और विधायक

आगरा। दयालबाग क्षेत्र में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव के लिए विकास कार्य अभी गति नहीं पकड़ सके हैं। इससे क्षेत्रीय जनता और राम भक्तों में रोष बढ़ रहा है। 
सोमवार को जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जनकपुरी का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही विकास कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए। विशेषकर उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के जनकपुरी महोत्सव में आगमन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भी पूरे जनकपुरी क्षेत्र का बारीकी से अवलोकन किया गया। खंदारी चौराहे से जनक महल होते हुए जीवन ज्योति 100 फुटा रोड से निकलकर भगवान टॉकीज तक पूरे जनकपुरी क्षेत्र के रूट का मौका मुआयना किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अधिकारी, टोरंट और एडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे।  
जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग, संयोजक भरत शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल, राजीव जैसवाल, उपाध्यक्ष दिनेश नौहवार, अखिलेश धर गौड़, मानसिंह धाकड़, मंत्री पवन कुमार, विशाल सक्सेना, तिलकधारी शर्मा, चौधरी उदयवीर सिंह, सुनील सिंघल, सतपाल शर्मा, दौलत राम निषाद, सौरभ चौधरी, श्रेय गौड़ और बल्देव बघेल मौजूद रहे।
----------------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments