हरीपर्वत-सेंट जोन्स रेलवे पुल चौड़ा होगा

यमुना की डीसिल्टिंग के लिए कभी मशीनें आईं ही नहीं
आगरा, 27 सितम्बर। एमजी रोड पर हरीपर्वत व सेंट जोन्स चौराहे के बीच संकरे रेलवे पुल को चौड़ा किया जायेगा। इस बारे में मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाने को निर्देश दिये। अमित गुप्ता आयुक्त सभागार में  मण्डलस्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने यमुना नदी के घाटों की डीसिल्टिंग के लिए पूर्व में आई मशीनों के प्रकरण को रखा, जिसमें संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस हेतु कोई मशीन नहीं आई। गौरतलब है कि चैम्बर द्वारा पूर्व में प्रमुखता से कहा जाता रहा है कि यमुना नदी की डीसिल्टिंग के लिये पूर्व में आईं मशीनों को राजनीतिक दबाव में लखनऊ भेज दिया गया।
सूक्ष्म और लघु औद्योगिक इकाइयों को ग्रीन गैस पाइप लाइन बिछाने व कनेक्शन उपलब्ध कराने और आगरा में कम मूल्य पर ग्रीन गैस दिलाये जाने की मांग पर मंडलायुक्त ने ग्रीन गैस निर्धारण करने वाली कमेटी के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमियों ने सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व सर्विस रोड की मरम्मत, रामबाग से टेढ़ी बगिया के बीच अधूरे इंटरलॉकिंग की भी मांग की। 
मंडलायुक्त ने जनपदवार समीक्षा में पाया कि फिरोजाबाद, मथुरा व मैनपुरी की प्रगति संतुष्टिजनक नहीं थी। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, मण्डल के सभी उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित उद्योग बन्धु समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
-----------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments