खबरें आगरा की...….........

ताजमहल पर पांच फोटोग्राफरों को नियम विरुद्ध कार्य करते पकड़ा
आगरा, 18 सितम्बर। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद आर. के. पटेल ने आज शहर के प्रमुख स्मारकों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ताजमहल पर पांच फोटोग्राफरों को नियम विरुद्ध कार्य करते पकड़ा। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि ताजमहल पर एक दिन पूर्व ही विभाग के शिफ्ट इंचार्ज व अन्य कर्मचारी से लाइसेंसी फोटोग्राफर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था। इसके खिलाफ शिफ्ट इंचार्ज तनुज शर्मा ने थाना ताजगंज में तहरीर भी दी थी।
अधीक्षण पुरातत्वविद पटेल ने आज सिकन्दरा, आगरा किला, एत्माद्दौला व मेहताब बाग आदि स्मारकों का भी दौरा किया। सिकन्दरा में उन्होंने सर्वाधिक समय बिताया और अव्यवस्थाओं की शिकायत की जांच की। पटेल ने अधीनस्थों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कुछ सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा सिकन्दरा में अव्यवस्थाओं की शिकायत की गई है।
------------–--
जनकपुरी बने दयालबाग में निकली गणेश शोभायात्रा
आगरा। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत रविवार शाम दयालबाग क्षेत्र में भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों के साथ चौधरी बीरी सिंह इंटर कॉलेज के सामने से डोला लक्ष्मी मैरिज होम के बराबर से कृष्णा बाग, कन्हैया कुंज, सुदामा बाग, टैगोर नगर होता हुआ जब आरके पुरम स्थित गणेश मंदिर पहुँचा। 
यहाँ श्री गणेश मंदिर समिति सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान गणेश की 1001 दीपकों से महाआरती की गई। डोले पर पंडित डॉ. जितेंद्र शास्त्री ने 31 दीपकों से आरती उतारी। महिलाओं ने पीत वस्त्रों में 5-5 दीपकों और पुष्पों से सुसज्जित थाल से आरती उतारी। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और राजा जनक आलोक अग्रवाल के साथ जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र गर्ग, भरत शर्मा, राहुल गुप्ता, सुदीप गर्ग, मनोज अग्रवाल, राजीव जैसवाल, दयाचरण शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश नौहवार और विशाल सक्सेना उपस्थित रहे।
--------------–--------------------
शहीदों को समर्पित पत्रिका “स्मृति कलश” का विमोचन 
आगरा। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा रविवार को जनपद के ज्ञात-अज्ञात शहीदों को समर्पित पत्रिका “स्मृति कलश” का विमोचन सरस्वती विद्या मन्दिर, कमला नगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा डा.निर्मला दिक्षित (सदस्य-राज्य महिला आयोग), मुख्य अतिथि प्रीति योगेन्द्र उपाध्याय, मुख्य वक्ता डा. बीना शर्मा  (डायरेक्टर-केन्द्रीय हिन्दी संस्थान) एवं समिति की विभाग कार्यवाहिका मीना बंसल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
समिति की बालिका सोनम द्वारा गणेश वन्दना की प्रस्तुति की गयी। महानगर बौद्धिक प्रमुख श्रीमती राधा शर्मा जी द्वारा अमृत महोत्सव वर्ष के अन्तर्गत हुए सभी कार्यक्रमों का वृत्त प्रस्तुत किया। सम्पादक मण्डल में दुर्गेश, दीपा दीक्षित, कविता नोहवार, संध्या साध्वी, मीनाक्षी कृषि, निलिमा शर्मा एवम् साधना सिंह रहीं। कार्यक्रम में समिति की शाखा की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एकल गीत राधा ने प्रस्तुत किया। महानगर कार्यवाहिका श्रुति सिंघल ने सभी को साधुवाद दिया।
------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments