खबरें आगरा की.............
दशहरा शोभायात्रा की तैयारी शुरू, आयोजन समिति का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
आगरा, 11 सितम्बर। श्रीरामचंद्र मंदिर जटपुरा खातीपाड़ा से निकलने वाली उत्तर भारत की प्राचीन दशहरा शोभायात्रा के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संजय प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट पर सम्पन्न हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, महामंत्री राजपाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राजगद्दी प्रभारी तरुण सिंह, दशहरा संयोजक पार्षद शरद चौहान एवं हेमंत प्रजापति, सर्वव्यवस्था प्रमुख रामदास कटारा, कोषाध्यक्ष अमित बंसल, महिला मंडल अध्यक्ष क्षमा जैन सक्सेना और उपाध्यक्ष मटरू सिंह ने पद की शपथ ग्रहण की। दशहरा शोभायात्रा दशहरा पर्व पर पांच अक्टूबर को प्राचीन श्रीरामचंद्र मंदिर जटपुरा खातीपाड़ा लोहामंडी से निकाली जाएगी।
चयन समिति द्वारा श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी के स्वरूपों का चयन 25 सितम्बर तक किया जायेगा। आठ अक्टूबर को भगवान् श्रीराम का राजतिलक के बाद राजगद्दी पर विराजेंगे। राजगद्दी समारोह में स्वरूपों और आयोजन समिति के सहयोगियों का सम्मान भी किया जायेगा।
----------------
दाऊजी दर्शन करने निकला युवक लापता
आगरा। घर से दाऊजी दर्शन करने के लिए निकला व्यक्ति लापता हो गया। युवक के परिजनों ने शमशाबाद और रकाबगंज थाना पुलिस से संपर्क किया है। युवक की तलाश के लिए तहरीर दी गई है। परिजन अपने स्तर से भी लापता युवक की तलाश करने में जुटे हैं।
लापता युवक शमशाबाद का रहने वाला मनोज कुमार उर्फ मोनू है, जो पेशे से किसान है। परिजनों का कहना है कि मनोज हर महीने दाऊजी महाराज के दर्शन के लिए जाते हैं और इस बार भी वह दर्शन करने के लिए दाऊजी महाराज गए थे। बीती रात जब परिजनों से वार्ता हुई तो उनकी लोकेशन बिजलीघर चौराहे पर थी। उन्होंने कहा कि एक घंटे में वह घर पहुंच जाएंगे लेकिन घंटे बीतते चले गए, मनोज घर नहीं पहुंचे। रात में ही जब उन्हें फोन किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।
--------------
ताजमहल पर तमिलनाडु के पर्यटक को बंदर ने काटा
आगरा। ताजमहल में रविवार को तमिलनाडु के एक पर्यटक पर बंदर ने हमला बोल दिया और उसकी पीठ पर काट लिया। इससे अन्य पर्यटक भयभीत हो उठे।
तमिलनाडु के नीलगिरि निवासी शाहीन रशीद ताजमहल देखने आए थे। सुबह करीब 10 बजे सेंट्रल टैंक के आसपास घूमते समय उन्हें बंदरों ने घेर लिया। एक बंदर ने उनकी पीठ पर काट लिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने बंदरों को भगाया और पर्यटक को जिला अस्पताल भिजवाया। इससे पूर्व भी स्मारक में बंदर कई भारतीय और विदेशी पर्यटकाें को काट चुके हैं।
-------------------------
175 से अधिक चिकित्सकों ने खेलों में दिखाया दम
आगरा। आईएमए आगरा द्वारा रविवार को दयालबाग स्थित श्री राम सेंटेनियल स्कूल में डॉक्टर्स स्पोर्ट्स इवेंट-2022 का आयोजन किया गया। स्वीमिंग, चैस, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और रस्साकशी सहित नौ खेल प्रतियोगिताओं में 175 से अधिक चिकित्सकों और उनके परिवारीजनों ने जोश दिखाया।
स्वीमिंग पुरुष 25 मीटर फ्रीस्टाइल में राघव गुप्ता, मुदित खुराना, सार्थक दीक्षित, 50 वर्ष उम्र पुरुष वर्ग में राजीव गुप्ता, संजीव अग्रवाल और अरुण चतुर्वेदी, महिला वर्ग में मालविका गुप्ता, रुपाली खुराना और स्मिता कुलश्रेष्ठ, किड्स वर्ग में शिवम सिकरवार, अलौकिक गुप्ता और विहान टंडन क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस महिला वर्ग में मालविका, अभिश्री और रूपाली, किड्स वर्ग में सक्षम, इशिका गर्ग और इशिता अग्रवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज में अशांक गुप्ता, सचिन चावला और दिनेश गर्ग क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव डॉ. पंकज नगायच और खेल सचिव डॉ. अशांक गुप्ता ने विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
--------------------------
Post a Comment
0 Comments