इंडियन नेवी में आगरा के जवान की विशाखापत्तनम में मौत

आगरा, 08 सितम्बर। भारतीय नौसेना में कार्यरत और आगरा निवासी जवान हरेश प्रताप सिकरवार पुत्र भोले सिंह का आज गुरुवार की तड़के विशाखापत्तनम में अचानक निधन हो गया। जवान के पार्थिव शरीर को आगरा लाने पर असमंजस की स्थिति है।
हरेश प्रताप मूल रूप से खेरागढ़ क्षेत्र में बसई के निवासी थे। वह इंडियन नेवी में बतौर एसीए2 (आर पी) में तैनात थे।
हरेश प्रताप सिकरवार की बुधवार देर रात तक परिवार व दोस्त सत्या से बात हुई थी। सुबह चार बजे जागकर हरेश मैदान पर रेस को गये थे और वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में साथी जवान हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने हरेश को मृत घोषित कर दिया। जवान के निधन की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शाेक की लहर है। 
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अनुज नेहरा, सीओ महेश कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार गांव में पहुंच गए। खबर मिलने तक अधिकारीगण हरेश के माता-पिता को विशाखापत्तनम स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले जाने के लिये मनाने के प्रयासों में लगे थे।
मृत जवान के नजदीकी मित्र सत्या ने बताया कि पहले तो मौत कारण हार्टअटैक बताया जा रहा था, फिर बताया गया कि मृतक जवान कोविड पॉजिटिव था। जवान का पार्थिव शरीर नहीं मिलेगा। वहीं हरेश के पिता का कहना है कि हम विशाखापत्तनम नहीं जायेंगे। अगर पार्थिव शरीर गांव नहीं लाया गया तो हम चार (हरेश के माता−पिता, छोटा भाई व बहन) जीते जी जान दे देंगे। सीओ और एसडीएम मृत जवान के माता पिता को मनाने की कोशिश कर रहे थे। हरेश के मित्र ने बताया कि विशाखापत्तनम स्थित नौसेना शिविर से सुबह आठ बजे तक निर्णय होने की बात कही जा रही है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments