आगरा की प्रमुख खबरें.........


सिलेंडर लगाते समय गैस गीजर में लगी आग
आगरा। ताजगंज क्षेत्र में आज रविवार की सुबह गीजर में गैस सिलेंडर लगाते समय अचानक आग लगने से पिता-पुत्र झुलस गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटनाक्रम के अनुसार, शमसाबाद मार्ग के कहरई मोड़ स्थित ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी 65 वर्षीय अशोक कुमार रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गीजर में गैस सिलेंडर लगा रहे थे। पास में ही उनका सात वर्षीय बेटा श्याम भी खड़ा था। अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इसकी चपेट में आने से अशोक कुमार और श्याम झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद दोनों को जीआर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र कुमार बालियान ने बताया कि पिता-पुत्र की हालत खतरे से बाहर है। गैस गीजर के पाइप में लीकेज होने के कारण आग लगी और वही दुर्घटना का कारण बन गई।
-----------------------------
एनसीसी कैडेट्स की पैराट्रूपर ट्रेनिंग पूरी 
आगरा। एनसीसी कैडेट्स की यहां विगत एक सितम्बर से चल रही पैराट्रूपर ट्रेनिंग पूरी हो गयी है। देश भर से आए लगभग चालीस कैडेट्स ने यहां पैराशूट ट्रेनिंग सेंटर पर पैराट्रूपर की ट्रेनिंग ली। वन यूपी एयर स्कवाड्रन द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया था। 
देश के विभिन्न राज्यों से बालक और बालिकाओं वर्ग में बीच-बीच एनसीसी कैडेट को हवाई उड़ान प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। 
बता दें कि देश का एकमात्र पैराशूट ट्रेनिंग सेंटर आगरा एयरबेस में है। बांग्‍लादेश, श्रीलंका समेत कई देशों के जवान भी यहां पर पैराशूट की सहायता से विमान से आसमान में कूदने की ट्रेनिंग लेते हैं। इस पैरा ट्रूपर ट्रेनिंग सेंटर से हर साल राष्ट्रीय कैडेट कोर के युवाओं को भी ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग के दौरान लगभग 10,000 फुट की ऊंचाई से आसमान से कुदाया जाता है।
----------------------------------
ऑटो चालक की मौत की गुत्थी उलझी, पुलिस पर मां से अभद्रता, भाइयों की पिटाई के आरोप
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालक दिनेश निषाद की मौत की गुत्थी उलझ गई है। पुलिस कह रही है कि उसने आत्महत्या की और परिजन कह रहे हैं कि उसकी हत्या की गई। दिनेश का शव छह दिन पूर्व छलेसर के जंगल में पेड़ पर लटका मिला था। परिजनों ने उसी समय हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज करने को तहरीर भी दी थी, लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है।
परिजन शनिवार को भी थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया। इसी दौरान मृतक का भाई कुलदीप (18) बातचीत का मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा तो पुलिस का पारा चढ़ गया। उसका फोन छीन लिया गया। बड़ा भाई संदीप समर्थन में बोला तो उसको भी झापड़ रसीद हो गया। बेटे की मौत पर न्याय मांगने आई मां को भी गालियां मिलीं। मां के रोने-चीखने पर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद सभी को खदेड़ कर थाने से बाहर कर दिया गया।
बाजार में भी तमाशबीन भीड़ जमा हो गई। मृतक के भाई संदीप कुमार ने बताया कि उसके भाई दिनेश की ऑटो रिक्शा मालिक जगदीश उर्फ पापे निवासी नगला हवेली दयालबाग (आगरा) और मृतक की पत्नी पूजा देवी ने मिलकर हत्या की है, लेकिन पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है। हम 20 सितंबर को ही तहरीर दे चुके हैं। लेकिन अभी तक हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इसी लिए हम थाने पर आए थे। थाने से भगाए जाने के बाद परिजन आला अफसरों से मिलने की बात करते हुए आगरा चले गए।
इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने किसी के साथ कोई मारपीट और अभद्रता नहीं की है। मृतक के परिजन थाने आए थे। उनसे कहा भी गया तहरीर दे दो, जांच कर कर्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, जिन्हें भगा दिया था। पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में मृतक के आत्महत्या करने की बात सामने आई है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम में भी हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार होगी।
---------------------------
राज्यपाल ने किया विवि परिसरों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments