आगरा की प्रमुख खबरें..........
कालेज के बाहर से छात्राओं को खींचने की कोशिश
आगरा। थाना लोहामंडी क्षेत्र में स्थित रत्नमुनि जैन कन्या इंटर कॉलेज के बाहर पांचवीं की छात्राओं को संदिग्ध युवकों और महिला ने रोक लिया। एक युवक ने छात्रा को हाथ पकड़ कर खींचने की कोशिश की। हाथ छुड़ाकर छात्राएं कॉलेज में पहुंचीं और उन्होंने प्रधानाचार्या को घटना की जानकारी दी। घटना दोपहर 12:30 बजे की है।
प्रधानाचार्या पायल जैन ने बताया कि स्कूल में दो पाली में कक्षाएं लगती हैं। दोपहर की पाली में पढ़ने के लिए कक्षा पांच की छात्राएं स्कूल आ रही थीं। स्कूल के गेट के पास ही तीन युवक और एक महिला मिली। उन्होंने छात्राओं से कहा कि उनका चूर्ण और टॉफी रोड पर गिर गया है। पुड़िया उठाकर महिला छात्राओं को देने लगी। छात्राओं ने लेने से इनकार किया तो एक युवक ने एक छात्रा का हाथ पकड़ लिया और खींचने लगा। छात्राओं ने भागकर स्कूल प्रधानाचार्या के कक्ष में पहुंच बात बताई।
छात्राओं ने बताया कि युवक और महिला उठाकर ले जाने की कह रहे थे। प्रधानाचार्य ने इस घटना की जानकारी लोहामंडी थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं के बयान दर्ज किए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है।
----–--------------------------------
आगरा में तेरह स्थानों पर विकसित होंगे वर्टिकल गार्डन
आगरा। शहर में 13 स्थानों पर 1.18 करोड़ रुपये से वर्टिकल गार्डन विकसित किये जाएंगे। नगर निगम कार्यालय में यह गार्डन बन चुका है। आईएसबीटी के सामने सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। वर्टिकल गार्डन को नियमित अंतराल में पानी की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए नगर निगम की अलग से टीम लगाई गई है।
खंदारी फ्लाईओवर के नीचे, शीतला रोड, खंदारी चौराहा की तरफ, मानव बुक डिपो के सामने, खंदारी चौराहा, टीपी नगर फ्लाईओवर के नीचे, सूरसदन के पास, एमजी रोड, शहीद स्मारक की बाउंड्रीवाल, संजय प्लेस, खंदारी पुलिस चौकी के पास, वाटरवर्क्स फ्लाईओवर के नीचे, वाटरवर्क्स चौराहा, जल संस्थान कार्यालय की तरफ, साईं मंदिर, संजय प्लेस, वाटरवर्क्स चौराहा के समीप स्थित शौचालय के पास, लोहामंडी जोन कार्यालय की दीवार पर, लोहामंडी जोनल कार्यालय से 50 मीटर की दूरी पर यह वर्टिकल गार्डन विकसित किये जायेंगे।
------------------------------------
दिव्यांग शिक्षिका को जबरन धरने से उठाया
आगरा। सीडीओ ए मणिकंडन से नोंक-झोंक का फेसबुक लाइव करने वाली शिक्षिका को पुलिस नर धरने से जबरन उठा दिया।
पहले निलंबन, इसके बाद बाल कल्याण समिति का नोटिस मिलने पर दिव्यांग शिक्षिका अलका पालीवाल ने नगला अजीता स्थित कंपोजिट विद्यालय में ही धरना देना शुरू कर दिया था, गुरुवार की देर रात तक कुछ विद्यार्थी भी शिक्षिका के साथ धरने पर डटे रहे। लेकिन दिव्यांग शिक्षिका ने आरोप लगाया कि रात को पुलिस ने पहुंच कर बच्चों को जबरन अकेले घर भेज दिया और उनसे अभद्रता कर विद्यालय में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। असरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों ने आकर शिक्षिका को थप्पड़ मारा और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया। दिव्यांग शिक्षिका का कहना है कि यह सब उन्हें डराने के लिए किया जा रहा है, ताकि वह सबकी मनमानी चलने दें। सत्य को झुकाने की कोशिश की जा रही है।
------------------------------------
लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा
आगरा। एंटी करप्शन टीम ने जिले में एक लेखपाल को रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ा।
शमसाबाद निवासी उदल सिंह का मकान आबादी में आने की किसी ने शिकायत की थी। ऊदल सिंह को जब यह बात पता चली तो वे लेखपाल बृजमोहन से मिलने के लिए पहुंचे। आरोप है कि लेखपाल ने उनसे 25 हजार रुपये की मांग की। उदल सिंह ने एंटी करप्शन में शिकायत कर दी। आज ऊदल सिंह के साथ टीम लेखपाल द्वारा बताए हुए स्थान रोहता पर पहुंची। यहां उदल सिंह ने लेखपाल को 15 हजार रुपये दिए। रिश्वत लेते ही टीम ने उसे दबोच लिया।
------------------------------------
पूरा परीक्षा विभाग नहीं, एक टीम शिफ्ट होगी छलेसर
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग अब छलेसर में शिफ्ट नहीं होगा। वहां कुछ कर्मचारियों की टीम को ही भेजा जाएगा।
कुलसचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने परीक्षा विभाग को छलेसर में शिफ्ट करने के लिए आदेश जारी करने की जानकारी दी थी। इसके खिलाफ कर्मचारियों ने प्रति कुलपति और कुलसचिव का घेराव कर हंगामा भी किया था। विगत दिवस कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई थी। कुलसचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा विभाग शिफ्ट नहीं किया जाएगा। परीक्षा संबंधी कार्यों के लिए कुछ कर्मचारियों को वहां नियुक्त किया जाएगा कर्मचारियों की यह टीम परीक्षा संबंधी कार्यों की देखरेख करेगी और परीक्षा नियंत्रक को रिपोर्ट करेगी।
------------------
ताजमहल में प्रचार करने वाली अमेरिकी कंपनी ने माफी मांगी
आगरा। ताजमहल में कान की मशीन का प्रचार करने वाली अमेरिकी कम्पनी स्टारकी ने मांगी माफी ली है। कम्पनी ने ताजमहल में व्यावसायिक गतिविधियों पर पाबंदी होने की जानकारी नहीं होने की बात कही है।
कम्पनी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल को भेजा दो पेज का लिखित माफीनामा भेजा है। कम्पनी के प्रतिनिधि गुरुवार को कान की मशीन ताजमहल में ले गए थे और उन्होंने वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े होकर हाथ मे कान की मशीन लेकर फोटो खिंचवाए थे। स्मारक के अंदर उत्पाद के साथ कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा फोटो खिंचाने से बड़े सवाल खड़े हो गए थे। उत्पाद के अंदर पहुंचने से स्मारक की सुरक्षा जांच सवालों के घेरे में आ गया था।
----------–--------------
Post a Comment
0 Comments