खबरें आगरा की...........

सैंया में व्यापारी से तीन लाख का थैला छीना
आगरा, 26 सितम्बर। थाना सैंया क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश खाद बीज व्यापारी से तीन लाख की नकदी से भरा थैला लूटकर मौके से फरार हो गए। 
सैंया क्षेत्र के लादुखेड़ा में कालीचरण त्यागी की त्यागी खाद बीज भंडार के नाम से दुकान है। वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बृथला मार्ग पर जब वे पहुंचे तो पीछे से किसी ने उनकी बाइक में जोर से टक्कर मारी, जिससे वे जमीन पर गिर गए। वे कुछ समझ पाते, तब तक तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और करीब तीन लाख, 26,000 रुपये की नकदी से भरा थैला लेकर मौके से भाग गए।
बदमाशों के पीछे की ओर भागने के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, तो बदमाशों ने कुछ दूर जाकर फायर कर दिए, जिससे कोई उनका पीछा न कर सके। लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने व्यापारी से जानकारी लेने के साथ ही बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग शुरू करा दी, लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
--------------------------------------

बल्केश्वर में अग्रसेन प्रतिमा का अनावरण
आगरा। महाराजा अग्रसेन जी की 5146वीं जयंती पर बलकेश्वर स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने बने तिकोना पार्क में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण एवं हवन पूजन किया गया। गायत्री शक्ति पीठ कमला नगर के व्यवस्थापक कैलाश चंद ने मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान से हवन पूजन सम्पन्न कराया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महापौर नवीन जैन, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। 
महापौर नवीन जैन ने बताया कि तिकोना पार्क और प्रतिमा के निर्माण में लगभग 48 लाख 24 हज़ार रुपये की लागत आई है। पार्क की लागत 24 लाख 7 हज़ार और प्रतिमा की लागत 22 लाख 17 हज़ार है। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा अष्ट धातु की बनी हुई है।
------------------------------
चित्रकूट से खड़ाऊँ लेकर लौटे भरत
आगरा। नगर की मुख्य रामलीला के अंतर्गत रामलीला मैदान में आज भरत के चित्रकूट जाने की लीला हुई। लीला में दिखाया गया कि राम, लक्ष्मण व जानकी चित्रकूट पहुंच चुके हैं। सुमन्त के अयोध्या लौट कर महाराज दशरथ को वन का पूरा समाचार सुनाने के कुछ देर बाद महाराज दशरथ अपनी देह त्याग देते हैं। भरत ननिहाल से अयोध्या लौट कर माता कैकई को धिक्कारते हैं और फिर वे राम से मिलने के लिये चित्रकूट जाते हैं। चित्रकूट में भरत द्वारा राम, लक्ष्मण, जानकी से अयोध्या चलने के लिये प्रार्थना की जाती है। महाराज जनक भी चित्रकूट आकर राम से मिलते हैं। राम भरत को अपनी चरण पादुका देकर अयोध्या का राजपाट अपने लौटकर आने तक संभालने की आज्ञा देकर विदा करते हैं। 
इसके बाद की लीला में जयन्त का कागरूप धारण करके आना होता है। मां जानकी बैठी होती हैं। उनके पैरों में जयन्त का चोच मारना देखकर राम को गुस्सा आता है जयन्त अपनी रक्षा की गुहार करता है परन्तु दण्ड के रूप में राम द्वारा एक बाण में जयन्त का एक नेत्र हरण किया जाता है।
------------------------------
विवाद के बाद सहमति से रखी गई माता की मूर्ति
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर में नवरात्र में माता की मूर्ति रखने को लेकर दो समुदायाें के बीच टकराव की स्थिति बन गई। 
रामबाग सीतानगर में करीब पांच साल से माता की मूर्ति की नवरात्रि में निरंतर रखी जा रही है। देर रात बस्ती के लोग हर वर्ष की तरह माता की मूर्ति की रख रहे थे। उसी समय मौके पर पड़ोस के ही रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मूर्ति रखने का विरोध किया। बस्ती के लोगों ने उनको काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। जिसकी जानकारी हिंदूवादी संगठन को हो गई। मौके पर हिन्दूवादी संगठन के कई कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। हंगामे की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। करीब आधा घंटे तक पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। साथ ही करीब 30 मिनट तक हुए इस विवाद के बाद दोनों की समुदाय की सहमति से माता की मूर्ति रख दी गई। 
--------------------------

एक-दूसरे की शिकायत करने वाले 15 पुलिसकर्मी हटाए
आगरा। ड्यूटी के बजाय एक-दूसरे की शिकायत करते रहने वाले 15 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सोमवार को हटा दिया। ये सभी ताजमहल की सुरक्षा में लंबे समय से तैनात थे।
ताजमहल के यलो जोन में तैनात ये अधिकतर पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनकी तैनाती दूसरे जनपदों में है और वह ताज सुरक्षा में संबद्ध होकर ड्यूटी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायतें एसएसपी के पास पहुंच रही थीं। उन्होंने गोपनीय तरीके से मामले की जांच कराई तो सामने आया कि लंबे समय से ताज सुरक्षा में जमे पुलिसकर्मी एक दूसरे की शिकायतें कर रहे हैं। एसएसपी ने ऐसे 15 पुलिसकर्मियों को चिन्हित करके उनको मूल तैनाती वाले जनपदों में भेज दिया। 
--------------------
अग्रसेन जयंती पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 
आगरा। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति सुल्तानपुरा आगरा एवं अग्रवाल संगठन छावनी क्षेत्र आगरा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल धर्मशाला सुल्तान पुरा पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह हवन पूजन किया गया उसके उपरांत अग्र बंधु समाज के पुरुष व महिलाओ द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की आरती उतारी गई इसके बाद मुख्य अतिथि श्री अशोक अग्रवाल जी (खदोली वालों) का सम्मान किया गया व वृद्धजनो का सम्मान भी किया गया जिसमें श्रीमती विद्या देवी जी को अग्रमाता एवं श्री प्रकाशचंद गोयल को अग्रपिता के रूप में सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के अग्र बंधुओं, मुख्य अतिथि, वरिष्ठ जन एवं महिलाओं ने अपने अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। अरुण कुमार गोयल न आभार प्रकट किया।
--------------–---------------
डीईआई में हुई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी
आगरा। राधास्वामी सत्संग सभा, दयालबाग और दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डी.ई.आई.) के  संयुक्त तत्त्वावधान  में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन “दयालबाग़ सांइस ऑफ कॉन्शसनेस समर सैशन ब्रिजिंग द गैप्स" विषय पर किया गया। संगोष्ठी में विश्व के प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, मुख्य वक्ता, प्रतिनिधि शोधकर्ता और छात्र भाग ले रहे हैं। 25 सितंबर को सम्मेलन की पूर्व संध्या पर, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने अनुपम उपवन, अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी हॉल परिसर में दयालबाग कृषि क्षेत्रों का भ्रमण किया और  प्रो. पी.एस सत्संगी के साथ संवाद किया। संगोष्ठी के दौरान डीईआई के छात्रों द्वारा बनाए गए उत्पादों और अभिनव मॉडल और विचारों की एक प्रभावशाली प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments