आगरा की प्रमुख खबरें.......
रामलीला और जनकपुरी महोत्सव के विकास कार्य समय से पूरे करें- मंडलायुक्त
आगरा। रामलीला और जनकपुरी महोत्सव के लिये विकास कार्यों को गति देने के लिए आज बुधवार को मंडलायुक्त अमित कुमार ने अपने कार्यालय में जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों के साथ टोरंट, नगर निगम, एडीए, पुलिस, जल संस्थान और जल निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे रामलीला और जनकपुरी महोत्सव समिति से मिले सभी प्रस्तावों के आधार पर तुरंत विकास कार्य पूरे करवाएँ। मंडलायुक्त ने रामलीला मैदान और राम बरात मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि जनकपुरी क्षेत्र में सभी पेड़ छाँटे जाएँ। डिवाइडरों पर रंग रोगन किया जाए। सौ फुटा दयालबाग रोड पर सड़क की मरम्मत की जाए।
इस दौरान एडीए सचिव गरिमा सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी और टोरेंट के पीआरओ भूपेंद्र सिंह, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जनकपुरी समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग, संयोजक भरत शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजीव जैसवाल, दिनेश नौहवार, राजीव अग्रवाल और अतुल बंसल मौजूद रहे।
-----------------------–------------
एसटीएफ की आंबेडकर विवि में कैंप ऑफिस बनाने की तैयारी
आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा में कापी बदलने का मामला खुलने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जांच शुरू कर दी है। यह जांच केवल इस परीक्षा तक ही सीमित नहीं रहेगी। एसटीएफ विश्वविद्यालय में अपना कैंप आफिस बनाने जा रही है।
एसटीएफ विश्वविद्यालय की बीएएएमएस परीक्षा की ही नहीं हर मामले की जांच करेगी। बीएड फर्जीवाड़े से लेकर चार्ट में गड़बड़ी व अन्य हर प्रकार की गड़बड़ी की जांच की जाएगी। जल्द ही सूचनाएं प्राप्त करने के लिए एक टेलीफोन नंबर जारी किया जाएगा। इसमें हर काल आटोमेटिक रिकार्ड होगी, जिससे कोई भी उच्च अधिकारी उसे सुन सके। कॉल करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
बीएएमएस परीक्षा में कापी बदलने का मामला 27 अगस्त को सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक देवेंद्र और डा. अतुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय में व्याप्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की जांच एसटीएफ को दे दी। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राकेश कुमार मंगलवार को यहां आए। उन्होंने विश्वविद्यालय जाकर मामले की जानकारी की। इसके बाद विवेचना कर रही पुलिस टीम से बातचीत की।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय में एसटीएफ अपना कैंप आफिस खोलेगी। यहां आगरा यूनिट के अलावा बाहर से कुछ उत्कृष्ट विवेचकों को बैठाया जाएगा। कैंप आफिस इस उद्देश्य से खोला जा रहा है, ताकि विश्वविद्यालय के किसी कर्मचारी को कोई साक्ष्य या जानकारी देनी हो तो वह आसानी से उन्हें दे सके।
-----------------------–------------
पुलिस लाइंस में बनेगा चार मंजिला भवन, एसएसपी ने किया भूमि पूजन
आगरा। पुलिस लाइंस में एसटीएफ के लिए चार मंजिला भवन बनेगा। आज बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भूमि पूजन किया। दस सितंबर को टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की स्थापना चार मई, 1998 को हुई थी। वर्ष 2005 में एसटीएफ ने आगरा समेत छह स्थानों पर अपनी यूनिट शुरू की थी। उस समय पुलिस लाइंस में ही आटा चक्की के सामने जर्जर भवन में ही कार्यालय बना दिया गया था। वर्तमान में इसी जर्जर भवन में एसटीएफ का कार्यालय है। पिछले दिनों नए भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। यह स्वीकृत हो गया। अब पुलिस लाइंस में चुनाव कार्यालय के बराबर में खाली स्थान पर चार मंजिला भवन का निर्माण होगा। बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भूमि पूजन किया। इस दौरान एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और एसटीएफ की पूरी टीम मौजूद रही। लगभग 2.84 करोड़ की लागत से यह चार मंजिला भवन बनाया जाएगा। इसमें भूतल पर पार्किंग और अन्य तीन मंजिलों पर आफिस, बैरक और हवालात बनेगी।
-----------------------–------------
ताजमहल: ऑफलाइन टिकट अधिक बिकने पर भी विंडो बन्द करने का प्रस्ताव
आगरा। ताजमहल पर वर्तमान में ऑनलाइन से अधिक ऑफलाइन टिकट बुक हो रही हैं। दूसरी ओर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल पर टिकट विंडो को बंद करने का प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय को भेजा है। इसका उद्देश्य ताजमहल पर 100 प्रतिशत ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था को लागू करना है।
अगर टिकट विंडो बंद कर दी गईं तो देहात क्षेत्र से आने वाले ऐसे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से अनभिज्ञ हैं।
एएसआई ने स्मारकों पर दो तरह की टिकट व्यवस्था कर रखी है। स्मारक पर टिकट विंडो के साथ ही वेबसाइट से भी पर्यटक ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। कोरोना काल में लंबे समय तक स्मारक बंद रहे थे। स्मारक खुलने के बाद केवल आनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था को अमल में लाते हुए टिकट विंडो बंद रखी गई थीं। बाद में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने व आनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर लपकों द्वारा उनके साथ ठगी किए जाने पर स्मारकों पर टिकट विंडो खोल दी गई थीं।
अब एएसआई के विंडो बन्द करने के प्रस्ताव पर अमल हुआ तो ऐसे पर्यटकों को स्मारकों पर परेशानी उठानी पड़ सकती है, जिनके पास आनलाइन ट्रांजेक्शन करने व टिकट बुकिंग को स्मार्ट फोन, डेबिट कार्ड नहीं हाेंगे।
-----------------------–------------
भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन ने आगरा में की चिंतन बैठक
आगरा। भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद आज बुधवार को पहली बार आगरा आए। उन्होंने ब्रजक्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ चिंतन बैठक की।
प्रथम दौरे में बैठक को परिचयात्मक माना जा रहा है, लेकिन आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी बैठक में चिंतन किया गया। प्रदेश महामंत्री ने शुरुआत से ही संगठन को मजबूत बनाने और आगामी हर मोर्चे के लिए जुट जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए लाभकारी योजनाओं चला रही है। हम समाज में जहां भी बैठते हैं और पात्रों तक इसकी जानकारी पहुंचानी चाहिए। इससे वंचित वर्ग को लाभ मिल सकेगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह का स्वागत करने भाजपाई टोल प्लाजा पर पहुंच गए थे। उनको फूलमालाओं से लाद दिया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री एवं एमएलसी विजय शिवहरे, मेयर नवीन जैन, ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, महामंत्री नागेंद्र सिकरवार, मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, भाजयुमो ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम, महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित आदि मौजूद थे।
---------------------------------–-----
Post a Comment
0 Comments