एसआरके मॉल के बाहर ग्लोसाइन बोर्ड में आग, रात के फिल्म शो रद्द

आगरा, 29 सितम्बर। शहर में न्यू आगरा क्षेत्र में हाईवे पर स्थित एसआरके मॉल के फ्रंट पर ऊपर लगे शापर्स स्टाप के ग्लोसाइन बोर्ड में आज गुरुवार की रात आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी इस आग में बोर्ड का एक अक्षर ही जल पाया था तब तक उस पर काबू पा लिया गया। सुरक्षा कारणों से मॉल की बिजली थोड़ी देर के लिए बंद की गई और सर्व मल्टीप्लेक्स के रात के शो रद्द कर दिए गए।
एसआरके मॉल में हल्दीराम सहित कई आउटलेट हैं।फ्रंट पर लगे ग्लोसाइन बोर्ड में रात करीब आठ बजे आग लगी। इस शार्ट सर्किट के बाद बिजली की एक लाइन बंद करा दी गई। जनता को दिक्कत नहीं हो इसलिए प्रवेश रोक दिया गया। रात के शो की कोई टिकट विंडो से नहीं बेची गई। जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराई थी, उन्हें सन्देश भेजे गए। कई दर्शक आ गए थे। उन्हें वापस भेजा गया। उन्हें बताया गया कि टिकट के रुपये वापस मिल जाएंगे। लोगों का प्रवेश सुरक्षा कारणों से रोका गया। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments