आगरा की दीप्ति शर्मा ने किया कुछ ऐसा कि दिल्ली पुलिस भी देने लगी नसीहत

आगरा, 26 सितम्बर। शहर की निवासी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा किया कि वह न केवल इंटरनेट पर ट्रोल हो रही हैं, बल्कि दिल्ली पुलिस भी उनके वीडियो का इस्तेमाल कर रही है।
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वन-डे मेें भारत ने 16 रनों से जीत प्राप्त की। इसमें इंग्लैड की चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा द्वारा आउट करने के तरीके को लेकर इंटरनेट मीडिया पर एक खेमा उनके पक्ष में है, जबकि कुछ लोग इसे खेल भावना के विपरीत मान रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत इशारे में दीप्ति शर्मा से गेंदबाजी के दौरान मांकडिंग करने को कहती हैं। कप्तान से संकेत मिलते ही दीप्ति योजना को अंजाम देती हैं और गेंद फेंकने से पहले ही नान स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकली चार्लोट डीन की गिल्लियां उखाड़ देती हैं। इसके बाद पूरी भारतीय टीम खुशी मनाती है। इंग्लैड की बल्लेबाज के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं। तीसरा अंपायर खिलाड़ी के आउट होने की घोषणा करता है और भारतीय टीम इस मैच को जीत जाती है।
दीप्ति शर्मा द्वारा मांकडिंग करने को इंग्लिश दर्शक व खिलाड़ी उन्हें घेरते नजर आ रहे हैं। वे इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं। जेम्स एंडरसन से लेकर सैम बिलिंग्स ने इस कदम की आलोचना की। वहीं दीप्ति के समर्थक इसमें कुछ भी गलत नहीं मानते। उनका कहना है कि मैच जीतने के लिए खेला जाता है। उन्होंने जो भी किया नियमों के अनुसार सही है।
मांकडिंग क्रिकेट का वह नियम है, जिसमें गेंदबाज नान स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को गेंद डालने से पहले क्रीज छोड़ने की आजादी नहीं देता। अकसर खिलाड़ी रन चुराने की जल्दबाजी में गेंद फिंकने से पहले ही नान स्ट्राइकर एंड से अपनी क्रीज छोड़ देते हैं, जिससे बल्लेबाजी कर रही टीम को फायदा होता है। यह नियम है कि कोई बल्लेबाज इसका फायदा उठाता हुआ मिले और गेंद डालने से पहले क्रीज छोड़ता है, तो गेंदबाज को उसे रन आउट करने की आजादी होती है।
दीप्ति शर्मा के इस वीडियाे को दिल्ली पुलिस ने सकारात्मकता के साथ प्रयोग किया है। यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत देते हुए दिल्ली पुलिस ने इस वीडियाे के साथ 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी' टैगलाइन यूज की है और इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रही है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments