खबरें आगरा की.................

फतेहाबाद, किरावली, अछनेरा में मेडिकल स्टोर्स की जांच, एक सील
आगरा, 08 सितम्बर। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम ने आज फतेहाबाद में छापामार कार्रवाई की, जिससे मेडिकल स्टोरों और अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
छापे के दौरान फतेहाबाद के अवंती चौक स्थित संध्या जनसेवार्थ मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। यहां चेकिंग के दौरान एक्सपायर दवाओं के साथ प्रयोग किये गये इंजेक्शन और गोलियां मिलीं। स्टोर संचालक से रजिस्ट्रेशन माँगने पर किसी अन्य व्यक्ति का पाया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ पियूष जैन ने स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया है।
कस्बा किरावली व अछनेरा के बाजार में भी आज गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर के आने की खबर से हड़कंप मच गया। सभी मेडिकल स्टोर्स के शटर धड़ाधड़ गिर गए और मेडिकल संचालक दुकानों में ताला लगा कर भाग खड़े हुए। ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत कुमार यादव ने किरावली स्थित श्री राम मेडिकल स्टोर्स व अछनेरा स्थित लॉरेन्स मेडिकल स्टोर, कार्तिक मेडिकल स्टोर्स का ही निरीक्षण किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत कुमार यादव ने बताया कि आज केवल नवीन खुले मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया है, जिन संचालकों ने लाइसेंस रिन्यूवल नहीं कराए हैं, उन्हें तत्काल अपनी दुकानों के लाइसेंस रिन्यूवल कराने को कहा गया।
---------------------------
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कल आगरा में
आगरा। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नौ सितंबर को शहर में रहेंगे। वे मैनपुरी से शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को वे सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर सकते हैं। इसको लेकर अधिकारियों की धड़कन बढ़ी हुई है। वे स्वास्थ्य केंद्र या किसी विभाग का भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं। दोपहर बाद वे रवाना हो जाएंगे।
-------------------------------------
खूब लगे माता लक्ष्मी के जयकारे, स्वागत
आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में चार सितम्बर से प्रारम्भ हुई आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा ने आज गुरुवार को शहर के पुराने क्षेत्रों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज के लोगों को अग्रोहा में 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे वैश्य समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी के मंदिर के बारे में जनाकारी देते हुए प्रचार-प्रसार किया।
रथयात्रा का शुभारम्भ जीवनी मंडी चौराहा स्थित मातंगी टावर से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व विधायक महेश गोयल, हेमेंद्र अग्रवाल, अमित गोयल, कन्हैया अग्रवाल ने माता लक्ष्मी की आरती कर किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर रथयात्रा का स्वागत किया गया। जीवनी मंडी से प्रारम्भ होकर यात्रा ने बेलनगंज, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, दरेसी, रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, किनारी बाजार, अग्रसेन चौक, नूरीगेट, राजामंडी, लोहामंडी होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर विश्राम लिया। इस अवसर पर विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, संजय सिंघल, शैलू अग्रवाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे। 
------------------------------------

आर्किटेक्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी
आगरा, 08 सितम्बर। आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा की नई कार्यकारिणी गठित हो गई है। दो वर्षीय सत्र के लिए चयनित कार्यकारिणी में समीर गुप्ता 'विभव' अध्यक्ष, अमित जुनेजा सचिव, अमित बघेल कोषाध्यक्ष, सुनील चतुर्वेदी संरक्षक, येशवीर सिंह उपाध्यक्ष, आकाश गोयल संयुक्त सचिव, अजय शर्मा, अवंतिका शर्मा, अपूर्व भगत, अनुराग खंडेलवाल और अनुभव दीक्षित कार्यकारिणी सदस्य,  प्रीतम सिंह और अनुज सारस्वत इवेंट कोऑर्डिनेटर, राहुल गुप्ता और जसप्रीत सिंह मीडिया समन्वयक, पीयूष प्रकाश और राजेश कुमार आईटी सेल के इंचार्ज चुने गये।
-----------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments