निमंत्रण के बहाने जनकपुरी समिति ने रोया विकास कार्य न होने का दुखड़ा
आगरा। दयालबाग में सज रही जनकपुरी की महोत्सव समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज रविवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल से उनके आवास पर मुलाकात कर महोत्सव जनकपुरी में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग और संयोजक भरत शर्मा ने बघेल को पत्र सौंपकर कहा कि महोत्सव में मात्र 15 दिन बचे हैं, लेकिन विकास कार्यों को लेकर प्रशासन अभी भी उदासीन है। इसलिए सांसद हस्तक्षेप करके तेजी से विकास कार्य पूरे करवाएँ। मंत्री ने फोन लगाकर अधिकारियों को विकास कार्य शुरू करने और तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनकपुरी महोत्सव समिति के महामंत्री मनोज अग्रवाल, राजीव जैसवाल, रामचरण शर्मा, उपाध्यक्ष डीके नौहवार और अखिलेश धर गौड़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments