पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मासूम की मौत



आगरा, 05 सितम्बर। थाना डौकी के गांव डल्लपुरा में आज सोमवार की सुबह घर के आंगन में खेल रहा दो साल का मासूम पानी भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गया। आसपास कोई न होने की वजह से दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। परिजन बच्चे को चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव डल्लपुरा निवासी जितेंद्र सिंह और घर के अन्य सदस्य काम में लगे हुए थे। उनका दो साल का बेटा अंकित घर के आंगन में खेल रहा था। वह पानी से भरी बाल्टी से खेलने लगा, तभी किसी तरह से वह सिर के बल पानी भरी बाल्टी में गिर गया। आसपास कोई न होने के चलते बच्चे की कुछ ही देर में दम घुटने से मौत हो गई। कुछ देर बाद जब परिवार के लोगों ने उसकी हलचल नहीं सुनी तो ढूंढने लगे। आंगन में आकर देखा तो वह बाल्टी में सिर के बल पड़ा हुआ था। मां-बाप तुरंत ही बच्चे को लेकर एक चिकित्सक के यहां पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
-----------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments