रामलीला महोत्सव में पांच दिन शेष, नहीं दिख रही वरिष्ठ अफसरों की सक्रियता!

रामलीला मैदान में टेंट ठेकेदार ने बल्ली-फ्रेम लगाने शुरू कर दिये हैं, लेकिन न तो मैदान खाली हुआ है और न समतल।
शनिवार की शाम रामस्वरूप सिंघल कन्या इंटर कालेज परिसर में एडीएम सिटी व अन्य अधिकारियों को कार्यों की जानकारी देते रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल (बायें)।
आगरा, 03 सितम्बर। नगर का प्रमुख रामलीला महोत्सव शुरू होने में पांच दिन शेष रह गए हैं। जिला पुलिस-प्रशासन महोत्सव की तैयारियों को लेकर गम्भीरता से सक्रिय नहीं हुआ है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं सक्रिय न होकर अधीनस्थ अधिकारियों पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं। जिलाधिकारी हर साल तैयारियों के लिए सभी विभागों की बैठकों की अध्यक्षता करते रहे हैं। लेकिन इस बार बैठकें एडीएम सिटी के नेतृत्व में हो रही हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने राम बारात रुट या जनकपुरी का दौरा भी नहीं किया है।
आज सायंकाल डीएम, एसएसपी आदि का राम बारात रुट का निरीक्षण तय था। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल अपने अन्य कार्यक्रमों को कट करते हुए शाम साढ़े छह बजे रूट निरीक्षण के प्रारंभिक स्थल चिम्मन पूड़ी वाला तिराहे पर अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंच गये, लेकिन डीएम, एसएसपी मौके पर नहीं पहुंचे। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानन्द तिवारी, दिव्या सिंह आदि अफसर यहाँ पहुँच चुके थे। काफी इंतजार के बाद भी वरिष्ठ अफसर नहीं आये तो रूट निरीक्षण टालते हुए उसे समीक्षा बैठक में बदल दिया गया। चौराहे पर ही स्थित रामस्वरूप कन्या इंटर कालेज परिसर में हुई बैठक में अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई और आगामी तैयारियों के निर्देश दिये गए।
गौरतलब है कि रामलीला मैदान हो या राम बारात रुट या फिर जनकपुरी दयालबाग कहीं भी प्रशासनिक विभागों की तेजी नहीं दिख रही है। रामलीला मैदान में भी जिस धीमी गति से काम हो रहा है, उससे समय से कम पूरे होने को लेकर शंका बनी हुई है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments