हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का निधन
नई दिल्ली, 21 सितम्बर। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज बुधवार की सुबह यहां एम्स में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है। वह पिछले 41 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
पिछली दस अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था। दिल में कई ब्लॉकेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने राजू की एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। आखिरकार, बीते दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए।
राजू श्रीवास्तव के जन्म का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था, लेकिन वो राजू श्रीवास्तव के नाम से कॉमेडी की दुनिया में मशहूर हुए।कानपुर की एक मिडिल क्लास फैमिली से आए राजू श्रीवास्तव करीब 40 साल तक मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे। साल 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन के बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। राजू ने कई फिल्मों में भी काम किया था। जैसे ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया।' राजू श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ और ‘बिग ब्रदर’ में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो अपनी पत्नी शिखा के साथ ‘नच बलिए-6’ में भी नजर आए थे।
कॉमेडी के अलावा राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया था, वर्ष 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के तरफ से एक राजनेता के तौर पर मैदान में उतरे लेकिन उन्होंने तुरंत ही अपना टिकट वापस भी कर दिया। इसके बाद 19 मार्च, 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जरिए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के एक हिस्से के रूप में भी नॉमिनेट किए गए थे।
Post a Comment
0 Comments