आगरा की प्रमुख खबरें........


डाउनटाउन कैफे में परिवार के साथ डांस करती महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला और पति को पीटा
आगरा, 06 सितम्बर। एमजी रोड पर नाई की मंडी चौराहे के निकट स्थित डाउनटाउन रेस्टोरेंट एंड कैफे में सोमवार रात परिवार के साथ डांस कर रही महिला से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी और विरोध करने पर महिला और उसके पति से मारपीट की। पीड़िता ने घटना के संबंध में थाना नाई की मंडी में तहरीर दी है।
भावना एस्टेट की रहने वाली एक महिला अपने पति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार रात को डिनर करने एमजी रोड स्थित डाउनटाउन रेस्टोरेंट एंड कैफे में गई थी। महिला ने बताया कि रात 8:30 बजे वह कैफे में पहुंची थी। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह डांस कर रही थी। तभी एक युवक उनके पास से गुजरा और उसने उनसे छेड़छाड़ कर दी। महिला और उनके पति ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उनसे मारपीट कर दी। महिला के पति की नाक से खून बहने लगा। मारपीट के बाद आरोपी युवक अपनी कार लेकर वहां से चला गया। महिला का आरोप है कि युवक को भगाने में कैफे के स्टाफ का भी सहयोग रहा। उन्होंने देर रात नाई की मंडी थाने में घटना के संबंध में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कैफे के स्टाफ की युवक से मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
महिला ने तहरीर में लिखा है कि आरोपी युवक रेस्टोरेंट और कैफे का नियमित ग्राहक है, इसलिए उसकी एंट्री नहीं की जाती है।
सीओ कोतवाली संजय रेड्डी का कहना है कि महिला को मेडिकल कराया गया है। वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
----------------------------------------
स्कूल वैन विद्युत खम्भे से टकराई, बच्चों को मामूली चोटें
आगरा। स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर घर जा रही एक स्कूली वैन माल रोड के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंभा टूट कर धराशाई हो गया। वैन के अंदर मौजूद कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिससे बच्चों ने रोना शुरू कर दिया।
घटना थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत माल रोड से कमिश्नर आवास को जाने वाले रास्ते की बताई जा रही है। स्कूल वैन छुट्टी होने के बाद सेंट क्लेयर्स स्कूल के छोटे बच्चों को लेकर जा रही थी। वैन में लगभग 20 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल वैन बिजली के खंभे से जा टकराई और यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इस दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी और राहगीरों ने रेस्क्यू कर वैन से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। 
----------------------------------------
बच्चाें को स्कूल छोड़ लौट रही महिला की चेन तोड़ ले गये बदमाश
आगरा। सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी में सेंट्रल पार्क रोड पर आज मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने महिला की चेन लूट ली। महिला बच्चों को एक्टिवा से स्कूल छोड़कर लौट रही थी। महिला ने करीब एक किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा भी किया। मगर, वे चकमा देकर भाग निकले।
घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। सेक्टर सात निवासी रुचि अग्रवाल पत्नी भुवनेश अग्रवाल अपने दो बच्चों को स्कूल में सुबह छोड़ कर आ रही थीं। सेंट्रल पार्क रोड पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने क़रीब 18 ग्राम की चेन लूट ली। रुचि अग्रवाल को लगा कि गले पर कोई कीड़ा रेंग रहा है। पीछे मुड़कर देखा तो बदमाश चेन तोड़कर भागते दिखे। रुचि ने ईंट मंडी तक बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन बदमाश उन्हें चकमा देकर भाग निकले।
रुचि के सूचना देने पर उसके पति मौके पर पहुंचे। उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस बदमाशों का सुराग पाने के लिए कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।
---------------------------------------
महिला ने साथी की मदद से कारोबारी को हाथ-पैर बांध जंगल में फेंका
आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र में एक महिला ने साथी की मदद से कारोबारी को अगवा कर लिया। महिला के साथी ने उसे बेहोश कर दिया। चार दिन बाद होश आने पर कारोबारी ने खुद को घायल हालत में फतेहाबाद क्षेत्र के जंगल में पाया, उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। कारोबारी का आरोप है कि महिला और उसका साथी उसे मृत जानकर फेंक गए थे। कारोबारी की शिकायत पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ताजगंज के तोरा चौकी स्थित दौलत नगर निवासी मुकील के अनुसार उनका प्रतापपुरा चौराहे पर पुराने टायरों की खरीद-फरोख्त का काम है। उनकी पत्नी मेहनाज का 27 अगस्त को पड़ोसी महिला से झगड़ा हो गया था। जिसे उसी दिन दोनों पक्षों ने मिलकर सुलझा लिया। शाम को करीब आठ बजे वह घर से बाजार जाने के लिए निकला था। इसी दौरान उसे बस्ती में रहने वाली एक महिला ने तोरा चौकी के पास बुलाया।
मुकील का आरोप है कि इसी दौरान महिला का साथी साहिल वहां आया और उसके मुंह पर कपड़ा रख दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। वह होश में आया तो खुद को फतेहाबाद थाना क्षेत्र के जंगल में पाया। उसके हाथ-पैर दोनों बंधे हुए थे। शरीर खून से लथपथ था। उसे बुरी तरह से मारापीटा गया था। जंगल से गुजरते कुछ ग्रामीणों ने उसके हाथ-पैर खोले। जिसके बाद उसने पास के पेट्रोल पंप पर जाकर 112 नंबर पर सूचना दी। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्याें के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
--------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments