आम्बेडकर विवि के परीक्षा विभाग को छलेसर स्थानांतरित करने का निर्णय, नवरात्र हो जायेगा शिफ्ट

आगरा, 10 सितम्बर। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बीएएमएस की कॉपियां बदलने के प्रकरण के बाद पालीवाल पार्क कैंपस से परीक्षा विभाग को छलेसर कैंपस में स्थानांतरित करने का निर्णय ले लिया है।
कुलपति ने शनिवार को खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि विवि प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा विवि अब मेडिकल की कॉपियों को डिजिटल स्कैन कराएगा। 
प्रो. पाठक ने बताया कि नवरात्र में परीक्षा विभाग छलेसर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहां पर विवि का काम करने वाली एजेंसी पहले से काम कर रही है। ऐसे में अब माइग्रेशन, मार्कशीट, गोपनीय विभाग, वेरिफिकेशन विभाग छलेसर कैंपस चले जाएंगे। वहीं से सब काम होगा।
कुलपति ने बताया कि मेडिकल की कॉपियों की सुरक्षा के लिए अब इनका जहां पर परीक्षा हो रही है, वहां पर ही डिजिटल स्कैन कराया जाएगा। स्कैन के बाद इन्हें जहां भी भेजना है, वहां पर भेज दिया जाएगा। इससे किसी को ये जानकारी नहीं होगी कि कॉपियां कहां भेजी गई हैं। विवि चार्टों का भी डिजिटलाइजेशन कर रहा है, जिसका 90 प्रतिशत काम डिजिटल हो चुका है।
प्रभारी कुलपति ने बताया कि बीएएमएस की कॉपी बदलने के बारे में एक छात्र नेता ने उन्हें जानकारी दी थी। उसने बताया कि कैसे पूरा खेल हो रहा है। इसके बाद उन्होंने जांच के लिए प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा को सेंट जोंस कॉलेज भेजा था। मगर, प्रति कुलपति को वहां गड़बड़ी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अगली परीक्षा में विवि के शिक्षकों को लगाया। तब ये गड़बड़ी पकड़ी गई। 
कुलपति ने कहा कि छात्र नेता का कहना था कि उसने पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक को भी इस बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments