नेशनल चैम्बर के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ उद्यमियों का सम्मान
महेंद्र सिंघल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
पचास वर्ष की सेवाओं के लिए सतीश गुप्ता, केके पालीवाल व सीताराम अग्रवाल का भी सम्मान
आगरा, 03 सितम्बर। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स यूपी, आगरा का 74वां स्थापना दिवस समारोह आज शनिवार की सायं लोहामंडी मार्ग स्थित अग्रसेन सेवा सदन में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उद्यमी व पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंघल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। चैम्बर में पचास साल से सक्रिय पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता विभव, केके पालीवाल व सीताराम को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया। समारोह में पच्चीस साल से जुड़े सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह का उदघाटन विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे ने चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा के साथ संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद भार्गव एवं सचिव मदन मोहन अग्रवाल के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम का प्रारंभ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता संग्राम पर बनाये गये वृत्तचित्र से हुआ। वृहद एलईडी पर स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न चरणों को दिखाया गया। परिकल्पना अध्यक्ष शलभ शर्मा की रही।
कार्यक्रम में विधायक चौधरी बाबूलाल व विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व मेयर नवीन जैन भी उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा व राम मोहन गर्ग को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इस चैम्बर की गृह पत्रिका 'नाचिक' के इस वर्ष के प्रथम अंक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया।
समारोह में उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल, राज कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, योगेंद्र सिंघल, अमर मित्तल, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, भुवेश अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments