खबरें आगरा की.........
चांदी कारोबारी ने कर्मचारी की गर्दन पर रख दी गर्म रॉड
आगरा, 04 सितम्बर। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक चांदी कारोबारी ने अपने पुराने कर्मचारी को घर पर बुलाने के बाद उसे बंधक बनाकर उसे थर्ड डिग्री दी, उसकी गर्दन पर गर्म रॉड रख दी। उससे जाति सूचक शब्द भी कहे। कर्मचारी ने यह शिकायत थाने में शिकायत की है। पुलिस ने एससी-एसटी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगला पदी में लीकेश का चांदी का काम है। लीकेश के यहां पर एत्माद्दौला निवासी रंजीत चार महीने पहले काम करता था। रंजीत के पास में कारोबारी के यहां वर्तमान में काम कर रहे राहुल का फोन आया, उसने उसे कारोबारी के घर आने के लिए कहा। जब रंजीत उनके घर पर पहुंच गया तो लीकेश और उसके कई साथियों ने तीसरी मंजिल पर ले जाकर उसे बंधक बना लिया और कहा कि चार महीने में दो किलो चांदी कम निकली है। जल्दी से बता दे, चुराई हुई चांदी कहां हैं। कारोबारी ने उसकी गर्दन पर गर्म रॉड भी रख दी। किसी तरीके से वह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। इंस्पेक्टर न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह ने बताया कि चांदी कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ एससी-एसटी सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
--------------------------------------
जिला जेल का कैदी एसएन मेडिकल कालेज से फरार
आगरा। यहां एसएन मेडिकल कालेज से एक कैदी फरार हो गया। कैदी का नाम नीरू निवासी एटा बताया गया है। उसके खिलाफ एटा नगर कोतवाली और जलेसर थाने में मुकदमे दर्ज हैं।
नीरू को फतेहगढ़ जेल से एक साल पूर्व आगरा की जिला जेल में स्थानांतरित कर भेजा गया था। गत 16 अगस्त को कमर में तेज दर्ज होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर अगले दिन उसे एनएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था।
एटा के जलेसर क्षेत्र के गांव मुहब्बतपुरा का नीरू (48) के खिलाफ एटा कोतवाली नगर और जलेसर थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्हीं में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एटा जेल से उसे फतेहगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया था।
-----------------------------–-----
क्षेत्र बजाजा कमेटी ने निकाली अस्थि विसर्जन यात्रा
आगरा। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा विगत तीन वर्षों के दौरान सुरक्षित रखें 3022 अज्ञात मृतकों के अस्थि फूलों को गंगा में विसर्जन करने से पहले उनका हवन एवं क्षेत्र में यात्रा निकाली जाती है। अध्यक्ष सुनील विकल ने बताया कि आज रविवार को अस्थि कलशों को सुसज्जित मुक्ति रथ पर सजाया गया। कामाच्छा देवी मंदिर हाथी घाट से अस्थि विसर्जन यात्रा शुरू हुई। विसर्जन यात्रा देशी, रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार के प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर सुभाष बाजार में सर्व-धर्म प्रार्थना सभा के रुप में परिवर्तित हो गई। महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि सर्व धर्म प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू इन मृतकों की आत्म शांति के लिये अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की। तथा पुलिस गारद द्वारा सलामी दी गई। सोमवार को सुबह अस्थि विसर्जन यात्रा सोरों के लिए प्रस्थान करेगी।
------------------------------------
दो दर्जन से अधिक को नेशन बिल्डर अवार्ड
आगरा। रोटरी क्लब निओ द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार शाम सिकंदरा- बोदला रोड पर क्रॉस रोड मॉल में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाकर समाज की को दिशा देने और राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जाने वाले 25 वरिष्ठ शिक्षाविदों, कवि- साहित्यकारों और कलाकारों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर (डॉ.) डीके हाजरा, विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाँकेलाल गौड़, केंद्रीय हिंदी संस्थान की निदेशक प्रो. बीना शर्मा और वरिष्ठ साहित्यकार राज बहादुर सिंह राज ने सभी को अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, सचिव यतेश कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार सिंह, डॉ. पंकज नगायच और डॉ. आरके सिंह मौजूद रहे।
-----------------------------
आगरा के दो संगीतकारों ने ‘वर्ल्ड कॉंग्रेस ऑफ म्यूज़िक थैरेपी’ में भाग लिया
आगरा। ताजनगरी के दो संगीतकार दक्षिण कोरिया के 13वें ‘वर्ल्ड कॉंग्रेस ऑफ म्यूज़िक थैरेपी’ से लौटे हैं। उनका कहना है कि यह बीमार और अवसादग्रस्त व्यक्ति के लिए एक अनूठी संगीत चिकित्सा है। सितार में डी’लिट की हुई और आठ किताबों की लेखिका लवली शर्मा, और जाने-माने क्लासिकल गिटारिस्ट देवाशीष चक्रवर्ती ने सूकम्यंग विमेन्स यूनिवर्सिटी, सिओल में संगीत और योग के द्वारा उपचारात्मक तकनीकों पर एक वर्कशॉप आयोजित की।
योग और संगीत थेरेपी के एकाग्रता, तनाव मुक्ति और मन पर पड़ने वाले लाभकारी प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करने वाली इस वर्कशॉप में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
-----------------------------------
Post a Comment
0 Comments