खबरें आगरा की.....

34 विद्यालयों में होगा साहित्यिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों का आयोजन 
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) ने आज शुक्रवार को सिम्बौजिया स्कूल, शाहगंज में अप्सा फिएस्टा 2022 के पोस्टर का विमोचन किया, जिसमें बताया गया कि इस फिएस्टा के अंतर्गत 65 वर्गों व 66 उपवर्गों में कुल 30 साहित्यिक, सांस्कृतिक व खेल संबंधी गतिविधियों का आयोजन 34 विद्यालयों में किया जाएगा। 
फिएस्टा की समस्त गतिविधियांँ आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित होंगी।  आयोजनकर्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इस संपूर्ण महोत्सव में समस्त क्रियान्वयन कागज रहित होगा ताकि प्राकृतिक स्रोतों का दुरुपयोग न हो।
इस अवसर पर अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉ.जी.एस. राणा, त्रिलोक सिंह राणा,  अनिमेष दयाल,  रवि नारंग, मनीष गुप्ता, कर्नल अपूर्व त्यागी, राजन गोयल, सुमित उपाध्याय, अनीता राना, विनय गुप्ता, अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा,  संजय अग्रवाल, अनिकेत शर्मा, अनिल राना, रंजीता रानी, एस. के. सिंह, विशाल सिंह, अनिल राणा, प्रदीप चाहर, डॉ. मानवेंद्र शर्मा, वी. के. गोयल, भूप सिंह इंदौलिया, आलोक एडवर्ड, योगेश उपाध्याय, पंकज शर्मा, राहुल चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र शर्मा, डॉ. मिताली शर्मा उपस्थित रहे।
-------------------------------------

आधुनिक साज-सज्जा के साथ अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर किया समाज को समर्पित
आगरा। सोलह फुट ऊँचा वाटर प्रूफ पिलर लेस टेंट। तन-मन को शीतल करता वातानुकूलित परिसर।  शार्पी लाइट। जगमग करते आकर्षक झूमर। प्राकृतिक हरीतिमा का सुख और सुकून प्रदान करती दीवारें। सेल्फी प्वाइंट। यह बदली हुई तस्वीर है महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर की।
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन की स्थापना के 32 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इसे नये लुक में तैयार किया गया है। शुक्रवार शाम सेवा सदन के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंघल, दिलीप गोयल, अनूप गोयल, हरीशंकर अग्रवाल व ओंकार नाथ गोयल, अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल और संजय बंसल ने भवन को समाज सेवा के लिए पुनः समर्पित कर दिया।
--------------------------
29 तीर्थयात्रियों का जत्था करतारपुर साहिब रवाना 
आगरा। गुरु तेग बहादुर साहिब के पावन पवित्र स्थान गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरु का ताल से 29 तीर्थयात्रियों का जत्था आज पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिये रवाना हुआ। जत्थे को संत बाबा प्रीतम सिंह ने गुरु सरोपा भेंटकर रवाना किया। इस दौरान हरपाल सिंह, श्याम भोजवानी, इंदरजीत सिंह , मलकीत सिंह, रुपेंद्र सिंह, नीरा वाधवा, गुलजीत कौर, सरबजीत कौर, हरसिमरन कौर मौजूद रहे।
---------–------------------------------





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments