खबरें आगरा की-2......
पीएम के कार्यक्रम में भाग लिया कोल्ड स्टोरेज एसो. के पदाधिकारियों ने
आगरा, 17 सितम्बर। फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेश गोयल ने आज शनिवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति पर हुए कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
फेडरेशन महासचिव मुकेश अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दोनों पदाधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
------------------------
लघु उद्योग भारती ने 50 श्रमजीवियों का किया सम्मान
आगरा। लघु उद्योग भारती ने विश्वकर्मा जयंती पर शनिवार शाम नुनिहाई स्थित होटल मधुश्री में 50 श्रमिकों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह रहे। उप जिलाधिकारी एत्मादपुर एके सिंह, क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर रवि गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक भवेंद्र, डिप्टी लेबर कमिश्नर दीप्तिमान भट्ट एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और श्रमजीवियों को उनके द्वारा की जा रही बेहतरीन सेवाओं के लिए साधुवाद दिया। महासचिव विजय गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा जगाए रखना है।
समारोह में राजीव बंसल, दिनेश गुप्ता, अरविंद शुक्ला, जतिन अग्रवाल, समक्ष जैन, संजीव जैन, शशीकांत जैन, नितेश गुप्ता, अनुज अग्रवाल, अभिनव रस्तोगी, राजीव मोदी, दीपक अग्रवाल, विवेक मोहन, श्याम सुंदर अग्रवाल, उमेश चंद्र शर्मा, राकेश मित्तल के साथ-साथ लगभग 200 उद्यमियों एवं श्रमजीवियों की भागीदारी रही।
--------------------------------------------
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने जीती मास्टर्स हॉकी लीग
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आगरा मास्टर्स हॉकी संघ द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मास्टर हॉकी लीग का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में 35 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कुल चार टीमें खेल रही थी। फाइनल शनिवार को मैच सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी व संडे हॉकी क्लब के मध्य स्टेडियम पर खेला गया, जिसमें सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने मैच को 6-5 के स्कोर से जीत लिया। विजयी टीम की तरफ से चार गोल दिलीप शर्मा व एक-एक गोल राजीव सोई व अमिताभ गौतम ने किया। संडे हॉकी क्लब की ओर से दो गोल धर्मेंद्र बघेल, दो गोल अमरजीत सिंह व एक गोल जयशंकर यादव ने किया। अंपायर अजय सिंह राजपूत व शकील खान रहे। खिलाड़ियों को पुरस्कार ओलंपियन जगबीर सिंह ने दिये। जगबीर सिंह को अमृत महोत्सव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर डॉ नकुल, राजवीर सिंह गौतम, राजवीर सिंह, मोहम्मद शरीफ, मनोज शर्मा, हरदीप सिंह हीरा, डॉ राजीव, दीपक मनचंदा, हरपाल सिंह चाहर, राजेश गुप्ता, पंकज कुमार उपस्थित रहे। संचालन के पी सिंह यादव व संजय नेहरू ने किया।
------------------------------------------
ताज पर फोटोग्राफर ने की एएसआई कर्मियों से अभद्रता
आगरा। विश्वदाय स्मारक ताजमहल पर शनिवार को हुए लाइसेंसधारी फोटोग्राफर द्वारा पर्यटकों को फोटो खिंचवाने के लिए बार-बार परेशान किये जाने का मामला सामने आया। फोटोग्राफर के इस कृत्य को देखकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारी ने ऐसा करने से मना किया तो फोटोग्राफर ने इस कर्मचारी ही नहीं बल्कि ताजमहल पर तैनात एक अधिकारी के साथ भी अभद्रता कर दी। वरिष्ठ संरक्षण सहायक ने ताजगंज थाने में तहरीर देकर फोटोग्राफर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को लगभग सुबह 11:30 बजे लाइसेंस धारी फोटोग्राफर सर्वोत्तम सिंह द्वारा वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े होकर पर्यटको को फोटो खिंचवाने के लिए बार-बार परेशान कर रहा था। यह देखकर वहां तैनात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारी भगवान दास ने फोटोग्राफर को वहां से चले जाने के लिए कहा। जिस पर फोटोग्राफर ने विभाग के कर्मचारी से जमकर अभद्रता कर दी। दबंग फोटोग्राफर यहीं नहीं रुका बल्कि उसने उपमंडल ताजमहल के शिफ्ट प्रभारी के कार्यालय में जाकर शिफ्ट प्रभारी तनुज कुमार शर्मा के साथ भी गाली गलौज करते हुए अभद्रता की।
इस दबंग फोटोग्राफर के बारे में बताया जाता है कि इसने 29 जून 2022 को भी इसी तरह की कर्मचारी व अधिकारियों के साथ अभद्रता की थी जिसके चलते सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इस घटना को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों में आक्रोश है।
--------------------------------
Post a Comment
0 Comments