रिटायर्ड इंस्पेक्टर के छोटे बेटे ने दाब लिये पुश्तैनी जेवरात

अपने ही घर में चोरी की साजिश रची, जेल भेजा गया
मौसी आरती के बहकावे में आकर गायब किये थे जेवरात
आगरा, 08 सितम्बर। रिटायर्ड इंस्पेक्टर के छोटे बेटे ने पारिवारिक विवाद में घर के पुश्तैनी जेवरात दाब लिये और झूठी कहानी गढ़ डाली। पुलिस ने छोटे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार का है। यहां सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटों के बीच पुश्तैनी जेवरात को लेकर विवाद है। विगत आठ जुलाई को दिव्यांशु सिंह ने एत्माद्दौला थाने पर तहरीर दी थी। दिव्यांशु ने पुलिस को बताया कि पिता सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर थे। उनकी कोरोना के चलते 11 जून, 2021 में मौत हो गई। मां ने कालिंदी विहार में नया मकान बनवाया था। उसने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था, जिससे मां और छोटा भाई भानु प्रताप सिंह नाराज थे। मां के पास पुश्तैनी जेवरात थे। वह कैंसर की बीमारी के चलते मधुनगर में पुश्तैनी मकान में रहती थीं। उनकी सात फरवरी, 2022 को मृत्यु हो गई। छोटा भाई अंतिम संस्कार में शामिल होने मधुनगर आया था। दिव्यांशु ने बाद में मां के पुश्तैनी जेवरात के बारे में पूछा तो उसने लॉकर में रखे होना बताया। दिव्यांशु छोटे भाई के साथ आठ फरवरी को कालिंदी विहार वाले घर पहुंचा तो वहां कमरे की टाइल्स और बक्से का ताला टूटा मिला। पुश्तैनी जेवरात चोरी हो गए थे।
एसपी सिटी के अनुसार एसओजी व सर्विलांस टीम ने आज गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्यों आधार पर भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उससे चोरी गए पुश्तैनी जेवरात भी बरामद किए गये।
पूछताछ करने पर भानू ने बताया कि मां ने बीमारी की हालत में रिश्तेदारों से कहा था कि वह नौकरी में रहते हुए मर जाएं तो दिव्यांशु को सरकारी नौकरी मिल जाएगी, जिसके चलते उसने मौसी आरती के बहकावे में आकर पुश्तैनी जेवरात की चोरी की साजिश रची। जिससे कि बड़े भाई और भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा देंगे। उसे सरकारी नौकरी नहीं मिल पाएगी।वह मां की मौत के बाद सीधे कालिंदी विहार वाले घर पहुंचा। दरवाजे का कुंडा काटा, फर्श की टाइल्स उखाड़कर वहां रखे पुश्तैनी जेवरात निकाल ले गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी के साथ साजिश में उसकी मौसी आरती, मौसेरा भाई सचिन और दोस्त नितिन गौतम निवासी घटिया आजम खां चौराहे के पास, अजय सागर भी शामिल थे।
आरोपी भानु प्रताप ने पुलिस पर अपने भाई से मिलीभगत होने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर उसने अपने भाई-भाभी और पुलिसकर्मियों पर मुकदमे के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments