खबरें आगरा की.............
ताजगंज में एक ही रात में दो वाहन लूटे
आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में बीती एक रात में ही वाहन लूट की दो वारदातें हुईं। तमंचे के बल पर एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी लूट ली गई। माना जा रहा है कि दोनों वारदात एक ही गैंग के द्वारा की गईं। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
शमशाबाद निवासी मनोज राठौर की कस्बे में ही किराने की दुकान है। मनोज रात करीब एक बजे अपनी पत्नी चंद्रप्रभा के साथ मोटरसाइकिल से कैंट रेलवे स्टेशन के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह एकता पुलिस चौकी के पास में पहुंचे, एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। कनपटी पर तमंचा तान कर उनसे रुपये मांगने लगे। इसी बीच में कुछ राहगीर आते हुए दिखाई दिए लेकिन बदमाश तमंचे के बल पर मनोज की मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। मनोज और उनकी पत्नी चौकी पर जानकारी देने गए तो वहां पुलिसकर्मी सो रहे थे। पुलिसकर्मियों के वारदात स्थल पर पहुँचने तक बदमाश काफी दूर भाग गए।
दूसरी घटना बसई चौकी क्षेत्र में हुई। अमन नामक युवक रात में अपनी स्कूटी से जा रहा था। एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आए। बदमाशों ने अमन पर तमंचा तान दिया और उसकी स्कूटी लूट कर ले गए। सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगाने के लिए टीम गठित कर दी गई है।
---------------------------–----
महिला लेखपाल पर तेजाब से हमला, बाल-बाल बची
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में महिला लेखपाल पर तहसील जाते समय तेजाब से हमला किया गया। हमले में वह बाल-बाल बच गई। महिला के मोबाइल फोन पर तेजाब के कुछ छींटे पड़े।
महिला लेखपाल थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली है। दो सितंबर को सुबह नौ बजे महिला लेखपाल तहसील जाने के लिए घर से निकली थीं। आरोप है कि पृथ्वीनाथ फाटक से पहले गांव कराहरा थाना मलपुरा निवासी नरेश कुमार बैठा हुआ था। उसने महिला लेखपाल को रोक लिया और अश्लील हरकत करने लगा। महिला ने खुद को किसी तरह आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया, तो उसने महिला पर तेजाब उड़ेल दिया। महिला बाल-बाल बच गईं। तेजाब के छींटे महिला के मोबाइल फोन पर गिरे, जिससे वह बुरी तरह घबरा गई। इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पीड़ित महिला थाना शाहगंज पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई।
घटना से महिला लेखपाल काफी भयभीत है। उसे डर है कि आरोपी दोबारा हमला कर सकता है। एक साल पहले नरेश ने उनसे छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद उन्होंने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-------------------------------------
विवि में संस्थानों के निदेशक बदले गये
आगरा, 03 सितम्बर। आईईटी के निदेशक वी के सारस्वत को हटाने के बाद आगरा आए कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक ने डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के अन्य संस्थानों के निदेशकों को भी बदल दिया है।
कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लवकुश मिश्रा, ब्रजेश रावत, प्रदीप श्रीधर, शरतचंद्र उपाध्याय को हटा दिया गया है। प्रो. शरतचन्द्र उपाध्याय के स्थान पर प्रो.सन्तोष बिहारी शर्मा को दाऊदयाल प्रशिक्षण संस्थान का प्रभारी निदेशक बनाया गया है। प्रो.लवकुश मिश्रा के स्थान पर प्रो.यू.एन. शुक्ला को आईटीएचएम का प्रभारी निदेशक, प्रो.प्रदीप श्रीधर के स्थान पर प्रो.यू.सी शर्मा को केएम मुंशी हिंदी व भाषा विज्ञान पीठ का प्रभारी निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा रिक्त पड़े सेठ पदमचंद जैन संस्थान खंदारी और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान का प्रभारी निदेशक क्रमशः डॉ अतुल माथुर व डॉ मनोज कुमार सिंह को बनाया गया है।
------------------------------------
Post a Comment
0 Comments