कान की जगह सिर का कर दिया सीटी स्कैन, हजार रुपये भी वसूले

आगरा, 17 सितम्बर। जिला अस्पताल में एक मरीज का गलत सीटी स्कैन कर दिए जाने और एक हजार रुपये भी वसूल लिए जाने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि मनोज नामके व्यक्ति जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने आया था। उसका सीटी स्कैन तो हुआ लेकिन कान की जगह सिर का सीटी स्कैन कर दिया गया। मनोज ने जब रिपोर्ट दिखाई तो उसे पता चला कि उसका सीटी स्कैन गलत हो गया है। जब वह सीटी स्कैन सेंटर पहुंचा और दोबारा सिटी स्कैन करने के लिए कहा तो सीटी स्कैन प्रभारी ने मना कर दिया जिस पर पीड़ित मनोज ने हंगामा काट दिया।
मामला चिकित्सीय अधिकारियों के पास पहुंचा तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। उसने चिकित्सकों को बताया कि सीटी स्किन के लिए हजार रुपये भी दिए गए और सीटी स्कैन भी सही नहीं किया। यह सुनते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जानकारी की गई।
पीड़ित मनोज ने बताया कि एक महिला नर्स से उसकी मुलाकात एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई थी, जिसका नाम मिथलेश है। उस महिला ने कहा था कि प्राइवेट की जगह सरकारी हॉस्पिटल में आसानी से सीटी स्कैन हो जाएगा। उसकी पहचान भी है और जल्दी भी हो जाएगा लेकिन एक हजार रुपये लगेंगे। इस पर मरीज ने भरोसा कर लिया और वह जिला अस्पताल पहुंचा। महिला ने उससे एक हजार रुपये लिए और बिना उसे बताए चुपचाप एक रुपये का पर्चा बनवा लिया। इसके बाद अधिकारियों से सीटी स्कैन के लिए साइन करा लिए। उस पर्चे के हिसाब से उसका सीटी स्कैन हो गया। बाद में पता चला कि उसे कान के परदे का सीटी स्कैन कराना था, लेकिन सिर का सीटी स्कैन हो गया। जिस पर मनोज ने हंगामा काटा और इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया।
चिकित्सा अधिकारियों ने पहले पीड़ित से पूछताछ की और हॉस्पिटल में भी उस महिला का पता लगाने के निर्देश दिए जो मरीज को जिला अस्पताल लेकर आई थी लेकिन पीड़ित ने बताया कि वह प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स थी। बाद में पीड़ित को समझाया गया कि एक रुपये के पर्चा बनवाकर आप निःशुल्क इलाज और जांच करा सकते हैं, अब किसी की बातों में मत आइए।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments