खबरें आगरा की........


नेताजी को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने दबोचा, पिटाई
आगरा। एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी को होटल में रंगरेलियां मनाते हुए पत्नी ने दबोच लिया।
पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को चप्पलों से जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और थाने ले गई। पीड़िता का कहना था कि पति राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है। अय्याशी करता है और घर पर मारपीट करता है।
यह पूरा मामला हरिपर्वत थाना क्षेत्र के देहली गेट स्थित होटल का है। बताया जाता है कि पीड़िता को जानकारी हुई कि पति एक होटल में दूसरी औरत के साथ रंगरेलियां मना रहा है। जानकारी होते ही पत्नी अपनी बेटी और परिजनों के साथ होटल पहुंच गई। पति एक कमरे में दूसरी महिला के साथ मिल गया। दूसरी महिला के साथ देखकर पत्नी भड़क गई और पति की जमकर पिटाई कर दी। 
जानकारी के मुताबिक पीड़िता का परिवार देवरी रोड सदर का रहने वाला है। प्रेमिका यमुना पार की बताई जा रही है। रंगरेलियां मनाने वाले नेता की लगभग 14-15 साल की बेटी है। इस घटना के बाद परिवार के लोग भी आक्रोशित हैं।
-------------------------------

एसएसपी ने किये इंस्पेक्टर से चाैकी प्रभारियाें तक के तबादले
आगरा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोमवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए सब इंस्पेक्टर से प्रोन्नत हुए 25 इंस्पेक्टरों को थानों में इंस्पेक्टर क्राइम बनाया है। साथ ही 26 सब इंस्पेक्टरों को भी इधर से उधर किया है। इनमें से 10 को चौकी प्रभारी बनाया है। पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में कांस्टेबल को थानों में तैनात किया है।
इनमें से एसआई ज्ञानेंद्र सिंह को मंटोला की रेलवे लाइन पुलिस चौकी, सुनीत तोमर को बुंदू कटरा, रामानंद पटेल को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी, राजेश गौतम को पिनाहट की भदरौली पुलिस चौकी, राजकुमार गिरि को क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग, अमित कुमार को सौदागर लाइन पुलिस चौकी, जय कुमार राठी को केदार नगर, नवीन तोमर को फाउंड्री नगर पुलिस चौकी, तेजवीर सिंह को जगनेर की दूधाधारी पुलिस चौकी व योगेश कुमार को बसई पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। अन्य सब इंस्पेक्टरों और 39 कांस्टेबलों को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दे दी है।
--------------------
आगरा में पहले एसएलआरएम सेंटर की शुरुआत
आगरा। विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर आगरा स्वच्छता सप्ताह 15 से 21 सितंबर तक मनाया गया। आज मंगलवार को पहले एसएलआरएम सेंटर एवं वेस्ट ट्रांसपोर्ट फ्लीट का उदघाटन अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा किया गया। एसएलआरएम केंद्र सूखे कचरे को प्राप्त करते हैं और छांटते हैं, साथ ही रीसाइक्लिंग के लिए प्लास्टिक कचरे की बेहतर प्रबंधन करते हैं।
स्वयंसेवकों ने सप्ताह भर चलने वाले सफाई अभियान और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें 5000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 2 टन से अधिक प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया और शहर में प्लास्टिक के बढ़ते कचरे के प्रति जागरूकता बढ़ाई  गयी।
आगरा नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे के बेहतर प्रबंधन हेतु अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट, तारा एवं गो मैसिव के साथ हाथ मिलाया है। इस सार्वजनिक निजी भागीदारी का उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन संग्रह छटाई और प्रसंस्करण के बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करना है। इसमें प्रतिदिन 25 टन की संयुक्त प्रसंस्करण क्षमता वाले पांच एसएलआरएम केंद्रों का प्रारंभिक विकास शामिल है।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह साझेदारी प्लास्टिक कचरे की चुनौती से निपटने की हमारी क्षमताओं को मजबूत करेगी। अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट की मुख्य सलाहकार-दक्षिण एशिया सुश्री एशा सार ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह प्रदर्शित करना है कि कैसे प्लास्टिक कचरे को रीसायकल और प्रोसेस करके सर्कुलर इकोनामी को बढ़ावा मिलता है इससे रोजगार के अवसर भी मिलते हैं और जो लोग इस में काम कर रहे हैं उनकी बेहतरी के लिए काम किया जा सकता है।
-------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments