आगरा की प्रमुख खबरें.............
आगरा में अनुपम खेर समेत अनेक बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
आगरा, 28 सितम्बर। मैक फिल्म्स कम्पनी की फिल्म की शूटिंग के लिए शहर में अनुपम खेर समेत अनेक बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। ये सभी आगरा के परिवार की कहानी पर आधारित कामेडी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग करीब पन्द्रह दिन चलेगी।
होटल ताज ओरियंट चल रही इस शूटिंग में बुधवार को पूरे परिवार के सुबह डाइनिंग टेबल पर नाश्ता करने और आपस में बातचीत का दृश्य फिल्माया गया।
शूटिंग में भाग लेने के लिए अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री सई मांजरेकर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, पारितोष त्रिपाठी, परेश गनात्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में हीरो के रूप में नए कलाकार का डेब्यू होने जा रहा है।
अनुपम खेर ने अपने फेसबुक पेज पर भी लिखा कि अपनी 532वीं फिल्म की शूटिंग के लिए सुंदर शहर आगरा पहुंच गया हूं। फिल्म के बारे में शीघ्र ही जानकारी दूंगा। फिल्म में अनुपम खेर हीरो के दादा की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म निर्माता अमित भाटिया ने अभी फिल्म व हीरो का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। आगरा में करीब एक माह तक सेंट जोन्स कालेज, फतेहपुर सीकरी, कैलाश घाट आदि जगहों पर शूटिंग की जानी है। लगभग नब्बे प्रतिशत शूटिंग आगरा में और दस प्रतिशत शूटिंग मुंबई में होगी। फिल्म के निर्देशक जी. अशोक हैं।
ताजमहल का शहर आगरा बालीवुड का फेवरेट शहर रहा है। यहां दर्जनों फिल्मों की शूटिंग अब तक हो चुकी है। अभी हाल ही में आयुष्मान खुराना परेश रावल और असरानी भी शूटिंग करने आए थे।
--------------------------------
लिव इन में होते हुए दूसरे के साथ पकड़ लिया प्रेमिका को
आगरा। तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली में प्रेमिका ने किसी और के साथ नजदीकियां बढ़ा लीं तो प्रेमी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
प्रेमिका ने साथ रहने वाले प्रेमी पर ध्यान देना कम कर दिया था, जिससे प्रेमी को शक हो गया कि प्रेमिका उसे धोखा दे रही है।
तीन साल से लिव इन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका दोनों दूसरे शहर के रहने वाले हैं। यहां पर एक कंपनी में काम करने के चलते आते-जाते मुलाकात हो गई। दाेनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। शहर में ही तीन कमरों को फ्लैट ले लिया। जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका के सुख-सुविधा की सारी चीजें मुहैया कराईं। करीब छह महीने पहले प्रेमी को अहसास हुआ कि प्रेमिका उसे अब पहले की तरह तवज्जो नहीं देती है। उसके साथ रहते हुए भी मोबाइल पर किसी और से बात करती रहती है। उससे कुछ छिपाने का प्रयास करती है। प्रेमिका को पकड़ने के लिए वह जासूस बन गया। तीन कमरों के फ्लैट में जो कमरा अक्सर बंद रहता था। महीनाें में एक या दो बार ही खुलता था। उसमें जाकर छिप गया, प्रेमिका को मैसेज कर दिया कि वह तीन दिन के लिए जरूरी काम से बाहर जा रहा है। साथी का शक सही निकला, प्रेमिका ने शाम को जिस दूसरे युवक से उसके प्रेम संबंध चल रहे थे, उसे बुला लिया। उसे खाना बनाकर खिलाया। इसके बाद दोनों जैसे ही कमरे में बंद हुए, प्रेमी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
----------------------------------
रोमसन्स चैरिटेबल सोसायटी ने लोकहितम ब्लड बैंक को जन सेवा के लिए भवन किया समर्पित
आगरा। नवरात्र में बुधवार को रोमसंस चैरिटेबल सोसायटी द्वारा डी-10, कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक के द्वितीय तल पर 51 लाख रुपये की राशि से जनसेवा के लिए भवन समर्पित किया गया। इसमें अत्याधुनिक तकनीक युक्त मशीनों के साथ लैब स्थापित की जा रही है।
रोमसंस के निदेशक विकास खन्ना ने बताया कि सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी से लाइसेंस मिलते ही शीघ्र ही इस भवन में रोमसंस सेंटर फॉर ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों की जीवन रक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण रक्त की पूर्ति की जाएगी। भवन का उद्घाटन रोमसंस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विजय खन्ना, प्रबंध निदेशक किशोर खन्ना और उप प्रबंध निदेशक ललित खन्ना ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ लोकहितम ब्लड बैंक के संरक्षक प्रेम सागर अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश मंगल, महासचिव अनिल अग्रवाल, निदेशक अखिलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष केके अग्रवाल, राकेश जैन, रोमसंस के डायरेक्टर विकास खन्ना, नीरज खन्ना, सौरभ खन्ना, गगन खन्ना, रोहित खन्ना, लक्ष्य खन्ना, प्रबंधक यशपाल चाहर और आदर्श चौहान भी मौजूद रहे।
----------------------------
अग्निवीर भर्ती रैली में 94 धोखाधड़ी के मामले
आगरा। भारतीय सेना के निदेशक, भर्ती आगरा केन्द्र कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि 20 सितम्बर से आनन्द इंजीनियरिंग कोलेज, कीठम में चल रही अग्निवीर भरती रैली में 26 और 27 सितम्बर को कुल 94 उम्मीदवारों ने कथित तौर पर नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। पकड़े गये सभी उम्मीदवार आगरा, हाथरस और फिरोजाबाद जिलों के थे।
---------------------------------
शादी के लिये दबाव बनाया तो कर दी हत्या
आगरा। सिकंदरा के चर्च रोड पर छह दिन पहले कमरे में मृत विधवा के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी ह्रदयेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने पर विधवा को पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी।
घटना 22 सितंबर की है। सिकंदरा के चर्च रोड पर एक मकान में किराए के कमरे में रहने वाली 37 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी राकेश का शव मिला था। वह छह माह पहले पति की मौत के बाद घरों में खाना बनाने का काम करती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की, जिसमे ह्रदयेश गौतम निवासी शिवपुरी गैलाना सिकंदरा का नाम सामने आया। पुलिस ने बुधवार को उसे सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और लक्ष्मी एक मकान में ऊपर नीचे रहते थे। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। वह अपना कमरा बदलकर लक्ष्मी के बराबर वाले कमरे में आकर रहने लगा। लक्ष्मी उस पर शादी का दबाव बनाने लगी थी।
--------------------------
Post a Comment
0 Comments