खबरें आगरा की..........

संगीता बिजलानी व संजय गंगवार ने सम्मानित किये चीनी उद्यमी
आगरा। शनिवार को ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में टेफ्लाज द्वारा सुगर समिट 2022 कांफ्रेंस एवं अवार्ड्स का आयोजन हुआ। उत्कृष्टता का सम्मान करने और चीनी और इथेनॉल व्यवसाय में शामिल भविष्य और वर्तमान व्यापारिक समुदायों को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार व फ़िल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने शुगर समिट अवार्ड्स की विभिन्न श्रेणी के विजेताओं को सम्मानित किया। समारोह को कैलाश सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, टेफ्लाज ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर दर्शकों ने फैशन शो का आनंद भी लिया। रियलिटी शो विजेता बंधुओ शारिब और तोषी ने भी अपनी सुमधुर गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
-------------------------
किसानों व संस्थाओं को मिले "जैविक इंडिया अवार्ड्स"
आगरा। ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में टेफ्लाज व इंटरनेशनल कंपिटेन्स सेंटर फ़ॉर आर्गेनिक एग्रीकल्चर (आईसीसीओए) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आयोजित ऑर्गेनिक फूड इंडिया कॉन्क्लेव 2022 के दौरान "जैविक इंडिया अवार्ड्स' समारोह के तीसरे संस्करण का भव्य आयोजन हुआ। जैविक कृषि के क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तियों व संस्थाओं के असाधारण योगदान को पहचान देने के उद्देश्य से "जैविक इंडिया अवार्ड्स" से सम्मानित किया गया।  
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथियों बी सी पाटिल कृषि मंत्री, कर्नाटक व श्री गणेश जोशी कृषि मंत्री उत्तराखंड ने पुरस्कारों का वितरण किया।
उत्तर क्षेत्र में जैविक खेती का प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश के श्री राहुल कुमार को व राजस्थान के ईश्वर चंद्र गौतम को दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया है। उत्तर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का पुरस्कार जसवीर सिंह-उत्तराखंड को प्रदान किया गया। दक्षिण क्षेत्र में जैविक खेती का पहला पुरस्कार कर्नाटक के हनमंथ गुरुपाद हलाकी को व  दूसरा पुरस्कार केरल के जोस जोसेफ को प्रदान किया गया। दक्षिण क्षेत्र में प्राकृतिक खेती पुरस्कार आंध्र प्रदेश से अदिरेड्डी पल्ली पीकेवीवाई (बांदी ओबुलम्मा) को दिया गया। पूर्वी क्षेत्र में जैविक खेती का प्रथम पुरस्कार बिहार के नीतीश कुमार को व दूसरा पुरस्कार असम के अंजल लिम्बू को प्रदान किया गया। पूर्वी क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का पुरस्कार पश्चिम बंगाल के सेरोजा लेप्चा को दिया गया। पश्चिम क्षेत्र में जैविक खेती का पहला पुरस्कार महाराष्ट्र की योगिता गजन्ना धुर्वे को व दूसरा पुरस्कार गुजरात के जिगर प्रवीणभाई देसाई को प्रदान किया गया। पश्चिम क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का पुरस्कार महाराष्ट्र की सुनीता बलिराम को दिया गया।
इन पुरस्कारों के लिए सम्मान पत्र के साथ किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया।
-------------------------
ईरान के पर्यटकों की बस भिड़ी, 12 घायल
आगरा, 24 सितम्बर। दिल्ली से आगरा आ रही विदेशी पर्यटकों की बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे वाहन से टकरा गयी। दुर्घटना में करीब 12 यात्री घायल हो गए। ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
ईरान के पर्यटकों का 17 सदस्यीय दल नोएडा से आगरा की ओर आ रहा था। मथुरा जिले के सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। कहा जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी। 
-------------------------
पुलिसलाइन में बनेगा कैफे, मिलेंगे व्यंजन
आगरा। पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को शहर में आउटिंग के लिए रेस्टोरेंट और होटल नहीं ढूंढ़ने पड़ेंगे। शीघ्र ही पुलिसकर्मियों का अपना कैफे होगा। इसमें स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन बनाए जाएंगे। 
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइंस में ही पुलिस कैफे खोलने की योजना बनाई है। कैफे के लिए पुलिस लाइंस में पुराने भवन को चिह्नित किया गया है। इसका कायाकल्प कराया जाएगा। शासन से निर्माण कार्य के लिए धनराशि मिल गई है। कैफे में रुचि के अनुसार पुलिसकर्मियों को पोस्ट किया जाएगा। इसमें व्यंजन लागत मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे, जिससे पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को लाभ होगा। गौरतलब है कि शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के परिवार सरकारी आवासों में रहते हैं। पुलिसकर्मियों को अवकाश नहीं मिल पाते हैं, इसलिए समय अभाव के कारण वे परिवार के साथ आउटिंग पर भी नहीं जा पाते हैं। अब उनकी इस समस्या का हल हो सकेगा।
-------------------------
रेलवे अंडरपास में पानी में डूबी कार
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत यमुनापार में स्थित प्रकाश नगर रेलवे अंडर पास में बारिश का पानी भर जाने से एक कार उसमें डूब गई।
कार सवार युवकों को अंदाजा नहीं था कि अंडरपास में कितना पानी है। कार अंडरपास के ठीक नीचे जाकर फंस गयी। कार लगभग डूब ही चुकी थी। अंदर फंसे युवकाें ने जान बचाने के लिए शाेर मचाया तो कुछ लोग तैरकर मदद को पहुंचे और युवकाें को बाहर निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस रेलवे अंडरपास में करीब 10 से 11 फ़ीट तक भर गया है। जिसके बाद प्रकाश नगर में दोपहिया व चार पहिया वाहनों के आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। प्रकाश नगर और नुनिहाई रोड को लिंक करने वाला अंडरपास ही एकमात्र रास्ता है।
शुक्रवार को अंडरपास में दिनभर वाहन फंसने का सिलसिला जारी रहा। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि इसमें करीब आधा दर्जन चारपहिया वाहन फंस गए थे। जिसमें से एक टोरंट पावर की गाड़ी भी थी। करीब 30 मिनट तक टोरंट की गाड़ी फंसी रही। इसे राहगीरों ने ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकाला।
-------------------------
बीएड प्रवेश पत्र के नाम पर मांगे 5-5 हजार रुपये
आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही बीएड परीक्षा में प्रवेश पत्र की समस्या को लेकर आरबीएस कालेज में शनिवार को छात्रों ने हंगामा किया। गुस्साए छात्र विधायक डा. धर्मपाल के घर पहुंचे। छात्रों ने अपने साथ जालसाजी का आरोप लगाया।
बीएड की परीक्षा 23 सितंबर से शुरू हुई है। दो पालियों में हो रही परीक्षा में शुरू से ही फीस और प्रवेश पत्र को लेकर दिक्कत रही है। कालेजों ने फीस जमा नहीं कराई जिस वजह से अंतिम समय तक छात्रों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हो पाए। पहले दिन भी लगभग 400 छात्रों को प्रोविजनल प्रवेश पत्र दिए गए थे, क्योंकि उनकी फीस बैंक से क्लीयर नहीं हो पाई थी। शनिवार को आरबीएस कालेज में पहली पाली में परीक्षा से पहले चैकिंग में बीएड द्वितीय वर्ष के लगभग 100 छात्रों के पास प्रवेश पत्र नहीं मिले। कालेज प्रशासन ने उन छात्रों को प्रवेश नहीं दिया। इसे लेकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्से में छात्र विधायक डा. धर्मपाल के घर पहुंच गए। डा. धर्मपाल ने बताया कि मेरे पास जौनपुर के छात्र आए थे, जिन्होंने कागारौल के रघुराम महाविद्यालय में प्रवेश लिया था। छात्र फीस भरते रहे। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने पर कालेज की तरफ से छात्रों को सूचना दी गई कि कालेज पहुंचें, वहीं प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। छात्र कालेज पहुंचे, वहां एक व्यक्ति उन्हें मिला और पांच-पांच हजार रुपये और मांगे। छात्रों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और मेरे पास ले आए। एसएसपी को सूचना दी गई, उस व्यक्ति को थाना हरीपर्वत से पुलिस ले गई।
-------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments