खबरें आगरा की..............
एसटीएफ अधिकारी बनकर वसूली करने वाला गिरफ्तार
आगरा, 02 सितम्बर। थाना सदर के उखर्रा में एक केंद्र पर दस दिन पहले वन रक्षक की परीक्षा देने आए मैनपुरी के परीक्षार्थी को साल्वर बता 75 हजार रुपये वसूलने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने परीक्षार्थी के परिजनों से खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताया था।
परीक्षार्थी के भाई से अपने खाते में आनलाइन 75 हजार रुपये ट्रांसफर कराने के बाद परीक्षार्थी को छोड़ा गया था जिसमें कालेज प्रबंधक महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया 26 अगस्त को मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव खिरिया पीपर लखौरा निवासी लोकेंद्र ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वह केंद्रीय अर्ध सैनिक बल में जवान हैं। उनका भाई अवनीश 21 अगस्त को वन रक्षक की परीक्षा देने सदर बड़ा उखर्रा स्थित शिक्षा बालिका इंटर कालेज केंद्र पर आया था। वहां पर चेकिंग के दौरान अवनीश को साल्वर बता रोक लिया था। उसे जेल भेजने की धमकी देकर बड़े भाई लोकेंद्र से 75 हजार रुपये वसूले गये। मामले में आशुतोष व एक महिला को नामजद किया गया था। पुलिस ने आरोपी आशुतोष यादव उर्फ आशू निवासी राटौटी थाना पिढौरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महिला प्रबंधक फरार है।
-----------------------------------------
ताजमहल के पास ढहाया गया अवैध निर्माण
आगरा। ताजमहल के पास बिना अनुमति के किए जा रहे अवैध निर्माण पर गुरुवार की रात को बुलडोजर चला। ताजगंज तांगा स्टैंड पर करीब डेढ़ महीने से ताजमहल के विनियमित क्षेत्र में शौचालय ब्लाक बनाने का काम किया जा रहा था, जिसके खिलाफ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ताजगंज थाने में तहरीर दी थी। दो दिन पहले प्रशासनिक अधिकारी ने अवैध निर्माण की स्थिति का जायजा लिया था।
प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल एवं अवशेष संशोधन एवं विधिमान्यकरण अधिनियम, 2010 के अनुसार किसी भी संरक्षित स्मारक की 100 मीटर की परिधि प्रतिनिषिद्ध क्षेत्र कहलाती है। जिसमें किसी भी तरह का निर्माण कार्य या उत्खनन नहीं किया जा सकता है।
----------------------------------------
चौबीस घण्टे में फाउंड्री नगर चौकी की सफाई, तोरा चौकी प्रभारी भी निलंबित
आगरा। रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दो बड़ी कार्रवाई कीं। उन्होंने फाउंड्री नगर चौकी से सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया। चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों पर पहली गाज गिरी थी, उसके 24 घंटे के अंदर 10 पुलिसकर्मियों के भी तबादले कर दिए गए। इन्हें देहात में भेजा गया है। चौकी के लिए इंस्पेक्टर ने थाने से फिलहाल एक दरोगा को भेजा है। इसके अलावा एसएसपी ने ताजगंज थाने के तोरा चौकी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया। चौकी प्रभारी ने एक अभियुक्त से पैसे मांगे थे।
आरोप है कि फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी विवेक शर्मा ने एक आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया था। मामले में वीडियो वायरल हुआ था। अन्य पुलिसकर्मियों की भी रिश्वत लेने में संलिप्तता रही थी। फाउंड्री नगर पुलिस चौकी के प्रभारी विवेक शर्मा और मुख्य आरक्षी अजब सिंह को एसएसपी ने बुधवार रात को निलंबित कर दिया था। इनके साथ ही कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल बिजेन्द्र सिंह व मुख्य आरक्षी चालक अंशू यादव को लाइन हाजिर किया गया था। गुरुवार रात को फाउंड्री नगर चौकी पर तैनात छह कांस्टेबल और 4 दरोगा हटा दिए गए। इन्हें देहात के अलग-अलग थानों में भेजा गया है।
इसी प्रकार, चौकी प्रभारी ने एक अभियुक्त से पैसे मांगे थे। रिकॉर्डिंग एसएसपी तक पहुंचने के बाद उन्हें निलंबित किया गया ।
एसएसपी के सख्त होने के बावजूद पुलिसकर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। वह खुलकर रिश्वत मांग रहे हैं। एसएसपी भी उन्हें जमकर सबक सिखा रहे हैं। जिस जिस की शिकायत एसएसपी तक पहुंच रही है, उस पर कार्रवाई का डंडा चल रहा है। चौकी प्रभारी तोरा धर्मेंद्र यादव कुछ महीने पहले ही लोहामंडी थाने से आए थे। शुरू से ही उनकी कार्यशैली सुर्खियों में छाई हुई थी। बताया जा रहा है कि एक मुकदमे के आरोपी से वह पैसे मांग रहे थे। एसएसपी तक इस बात की रिकॉर्डिंग पहुंच गई। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया।
-----------------------------------------
राधाकृष्ण सोमानी ने किया देहदान
आगरा। श्री माहेश्वरी परिषद वाराणसी एवं पूर्व प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती काशी प्रांत का आज शुक्रवार को असामायिक निधन शास्त्रीपुरम निवास पर हो गया। वह 75 वर्ष के थे। उनकी इच्छानुसार पुत्र आदित्य सोमानी व संजीव माहेश्वरी सी.ए. ने देहदान प्रकिया पूरी कराई।
सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने इसके लिए आवश्यक कार्यवाही पूरी कराई। सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके निवास से शवयात्रा के रूप में एस एन लाया गया और प्रधानाचार्य प्रशान्त गुप्ता की मौजूदगी में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप व प्रोफेसर कमल को सौंप दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन व गौतम सेठ ने सोमानी परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
-----------------------------------------
Post a Comment
0 Comments