खबरें आगरा की-3...............
इस्लाम छोड़ युवती ने आर्य समाज मंदिर में की शादी, अब मायकेवालों से जान का खतरा
आगरा, 05 सितम्बर। शाहगंज क्षेत्र की एक मुस्लिम युवती पन्द्रह दिन पहले परिवारीजनों से बगावत करके पड़ोस में रहने वाले हिंदू प्रेमी के साथ चली गई। परिवारीजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। आज युवती के वीडियो वायरल हुए। इसमें युवती की आर्य समाज मंदिर में प्रेमी से शादी हो रही है। दूसरे वीडियो में युवती ने मायकेवालों से जान का खतरा जताया।
बताया गया है कि शाहगंज क्षेत्र की मुस्लिम युवती की एक हिंदू युवक से दोस्ती थी। डेढ़ वर्ष पहले युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया। इसके बाद वह अपने घर में ही रही। पंद्रह दिन पहले युवती अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई। परिवार वालों ने शाहगंज थाने में बहला-फुसलाकर ले जाने की धारा में मुकदमा लिखा दिया। युवती ने प्रयागराज में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। अब उसने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करके मायकेवालों से जान का खतरा जताया है। युवती ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
युवती ने कहा है कि एक वर्ष पहले उसने बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाया था। इसके बाद युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी की। मेरे परिवारीजन मुझे और पति को झूठे केस में फंसाना चाहते हैं। वे हत्या करना चाहते हैं। दोनों अखिल भारत हिंदू महासभा के संपर्क में हैं। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि युवक-युवती के वकील से बात हुई है। युवती के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज होने हैं। अगर पुलिस प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं कराता है तो संगठन के कार्यकर्ता उनकी पूरी सुरक्षा करेंगे।
इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि युवती को ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज है। युवती का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन उन्होंने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
------------------------------------
गांव में बदमाशाें की अंधाधुंध फायरिंग, पांच ग्रामीण घायल
आगरा। तहसील फतेहाबाद में विगत रात बदमाश लूट के इरादे से एक घर की छत पर चढ़ गए। घर की महिला ने बदमाशों को देखकर शोर मचा दिया। इस पर बदमाश भाग कर बाजरे के खेत में घुस गये। ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया। घिरा देखकर बदमाशों ने अन्धाधुन्ध फायरिंग कर दी। गोली लगने से पांच ग्रामीण घायल हो गए।
फतेहाबाद के गांव नगला गडरिया में रविवार की रात नौ बजे नत्थीलाल के घर के पीछे बाजरे के खेत में होकर बदमाश उनकी छत पर चढ़ गए। नत्थीलाल के बेटे की पत्नी छत पर सोने के लिए जा रही थी। वह छत पर लोगों को देखकर घबरा गयीं और शोर मचा दिया। इस पर बदमाश छत से पीछे कूद गए और भाग कर बाजरे के खेत में घुस गए। शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए और खेत को चारों तरफ से घेर लिया।
बदमाशों ने अपने को घिरता देखकर खेत के अन्दर से अन्धाधुन्ध फायरिंग कर दी, जिससे खेत के बाहर खड़े पांच लोगों को गोली लग गई। इसके बाद ग्रामीण पीछे हट गए। मौका पाकर बदमाश भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश वहां से दूर निकल चुके थे। गोली लगने से घायल गांव के सतीश, खेतपाल, सन्दीप, बहोरीलाल, हरिओम को फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
------------------------------------
पुजारी पर हमला कर चामुंडा मन्दिर से हजारों की लूट
आगरा। थाना नाई की मंडी से चंद कदम की दूरी पर स्थित मंदिर में पुजारी पर जानलेवा हमला कर अज्ञात बदमाश हजारों रुपये लूट ले गए। सुबह पास के मंदिर के महंत के आने पर पुजारी घायलावस्था में मिला। पुलिस ने उसे गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना नाई की मंडी से 100 मीटर की दूरी पर एमजी रोड धाकरान चौराहे पर चामुंडा मंदिर स्थित है। बीती रात यहां भंडारा था। भंडारे का बाद देर रात पुजारी चंद्रशेखर धाकड़ परिसर में ही सोया था। बताया जा रहा है कि उसके पास चढ़ावे के हजारों रुपये रखे थे।
तड़के तीन बजकर 15 मिनट पर पास ही पथवारी मंदिर के महंत पप्पू उनसे मिलने मंदिर आये। मंदिर में आते ही वहां का हाल देखकर उन्होंने चीख-पुकार मचा दी। फर्श पर जगह-जगह खून पड़ा था और पुजारी घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने गंभीर अवस्था में पुजारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मंदिर में किसी के प्रवेश पर रोके लगाते हुए जांच शुरू कर दी।
एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को ढूंढ कर जेल भेजा जाएगा।
------------------------------------
Post a Comment
0 Comments