खबरें आगरा की...............

तेल माफिया की तीन मंजिला इमारत सील
आगरा, 06 सितम्बर। विकास प्राधिकरण की टीम ने आज मंगलवार की शाम तेल माफिया मनोज गोयल का तीन मंजिला मकान सील कर दिया। मारुति एस्टेट चौराहा, शाहगंज के समीप इस निर्माणाधीन भवन का नक्शा पास नहीं था। 
नेहरू नगर निवासी तेल माफिया मनोज गोयल का मारुति एस्टेट चौराहा, चांदनी बार के पास प्लाट नंबर एक-ए है। यह खसरा नंबर 519/1, 526/1, 522/3, 525 में कुल 249 वर्ग मीटर है। जमीन पर एक साल पूर्व निर्माण शुरू हुआ था। छह माह पूर्व तत्कालीन एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया से इसकी शिकायत की गई थी। उपाध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए थे। तेल माफिया ने एडीए से भूखंड का नक्शा पास नहीं कराया था। जांच में शिकायत सही मिली। मंगलवार शाम अधिशासी अभियंता पूरन कुमार की निगरानी में मारुति एस्टेट चौराहा के समीप निर्माणाधीन भवन में एडीए टीम पहुंची। निर्माणाधीन भवन में आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। टीम को देखकर मजदूर भाग खड़े हुए। तीन घंटे तक चली कार्रवाई में भवन को सील किया गया। दोषी इंजीनियरों को चिन्हित किया जाएगा।
----------------------------------------

नगर निगम में हुई जनकपुरी समिति के साथ बैठक, अफसरों ने किया विकास कार्यों का वायदा
आगरा। नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे और एडीए वीसी चर्चित गौड़ ने आज मंगलवार को जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आश्वस्त किया कि जनकपुरी महोत्सव शुरू होने से पहले ही सभी विकास कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग एवं संयोजक भरत शर्मा ने अधिकारियों से मांग की कि जनकपुरी क्षेत्र में विकास के लिए नगर निगम के जो टेंडर हो गए हैं, उन्हें शीघ्र ठेकेदारों को देकर निर्माण और मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाए। जनकपुरी में भगवान गणेश की शोभायात्रा के मार्ग और सीता जी के डोले के भ्रमण वाले मार्ग पर विद्युत व्यवस्था, सड़क निर्माण और गड्ढों को भरने का काम शीघ्रता पूर्वक करवाया जाए।
बैठक में समिति के महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राम चरन शर्मा, राजीव जैसवाल, उपाध्यक्ष दिनेश नौहवार, कार्यालय प्रभारी तिलकधारी शर्मा और पार्षद अमित दिवाकर के साथ-साथ नगर निगम में लाइट, निर्माण और स्वच्छता सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
----------------------------------------
महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत
आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत दुर्गा मंदिर डिफेंस स्टेट बुंदू कटरा से भगवान दास बंसल एवं दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने आरती उतारकर की।
इसके बाद बुंदू कटरा देवरी रोड गोपालपुरा होती हुई अग्रधाम सेवला राजपुर चुंगी, ताजगंज में पहुँची। रथयात्रा  का स्वागत अग्रवाल सेवा संगठन सेवला, अग्रबंधु  समन्वय समिति  राजपुर चुंगी, अग्रवाल संगठन ताजगंज के पदाधिकारियों ने किया।
----------------------------------------
180 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से दौड़ी वंदे भारत ट्रेन
आगरा। देश की सबसे तेज दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का ट्रायल रन आज मंगलवार को नई दिल्ली से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बीच किया गया। दिल्ली से लेकर आगरा के बीच ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड से दौड़ी। रेलवे के अधिकारियों ने ट्रायल रन सफल रहने का दावा किया है। नई दिल्ली से आगरा तक पहुंचने में ट्रेन ने एक घंटा, 47 मिनट का समय लिया।
ट्रेन को लोको पायलट वीरेंद्र कुमार और रविंद्र कुमार नेगी दिल्ली से लेकर चले। दिल्ली से ट्रेन दोपहर 3.53 बजे चली। वहां से चलकर ट्रेन मथुरा जंक्शन पर शाम 5.11 मिनट पर पहुंची। नई दिल्ली से मथुरा तक की दूरी ट्रेन ने एक घण्टा, 18 मिनट में तय कर ली। ट्रेन को मथुरा से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन तक की दूरी तय करने में महज 39 मिनट लगे। यहां पर ट्रेन शाम 5.40 बजे पहुंची।
रेलवे ने दावा किया है कि ट्रायल रन में ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रही है। इतनी ज्यादा रफ्तार होने के बाद भी कोच में रखा पानी से भरा ग्लास तक नहीं हिला। आगरा कैंट पर ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। 
----------------------------------------
स्वर्णकार समाज मुख्यमंत्री से मिला
आगरा। शहर में विगत चार अगस्त को हुई नवीन वर्मा की निर्मम हत्या के मामले में न्याय हेतु पीड़ित परिवार, स्वर्णकार समाज लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर परिवार को मुआवजा व मृतक नवीन वर्मा की पत्नी को शिक्षा, योग्यता के आधार पर नौकरी, फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चलाकर दोषियों को कठोरतम सजा की मांग की।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को पूर्ण सहयोग का वादा किया। यह प्रतिनिधिमंडल शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वर्णकार समाज में नवीन वर्मा की हत्या को लेकर रोष है।
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के संस्थापक जितेन्द्र वर्मा स्वर्णकार, अंकुर वर्मा, कमल वर्मा, मृतक के पिता सुरेश कुमार वर्मा, मृतक की पत्नी प्रीति वर्मा, मृतक के भाई प्रवीण वर्मा, बहन काजल वर्मा रहे।
----------------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments