डाक से भेज दिया शौर्य चक्र! शहीद के परिजनों ने लौटाया

आगरा, 10 सितम्बर। रक्षा मंत्रालय ने शहीद को घोषित शौर्य चक्र सम्मान डाक से परिवारीजनों को भेज दिया। इससे नाराज परिजनों ने सम्मान को वापस लौटा दिया और कहा कि परम्परागत रूप से वे इसे राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में ही ग्रहण करेंगे।
जिले की बाह तहसील के गांव तालपुरा केंजरा के मूल निवासी शहीद गोपाल भदौरिया वर्ष 2003 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने मुंबई हमले में आतंकियों को ढेर कर अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वर्ष 2017 में जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान कुलगांव में एक घर में छुपे आतंकियों को ढेरकर वीर लांस नायक गोपाल भदौरिया शहीद हो गए थे।
शहीद के माता-पिता वर्तमान में गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले में बापू नगर में निवासरत हैं। खानदान के अन्य सदस्य आज भी बाह के गांव  तालपुरा केंजरा में रहते हैं। विगत पांच सितंबर को रक्षा मंत्रालय द्वारा शहीद के घर शौर्य चक्र सम्मान भेजा गया। लेकिन इसे लेने से इंकार करते हुए शहीद के पिता मुनीम भदौरिया ने कहा कि राष्ट्रपति सम्मान के शौर्य चक्र सम्मान देंगे, तभी वे इसे स्वीकार करेंगे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments