नेशनल चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कर अधिवक्ता सत्यप्रकाश फरसैया का निधन, देहदान की गई
आगरा, 01 सितम्बर। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स यूपी की आगरा शाखा के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश फरसैया का आज गुरुवार को निधन हो गया। उनकी इच्छानुसार आगरा के एस. एन. मेडिकल कालेज को उनके परिजनों ने उनकी पत्नी की ही भाँति उनकी भी देह को दान कर दिया। वे 84 वर्ष के थे।
सत्यप्रकाश फरसैया का जन्म सिरसागंज में हुआ था। आगरा कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने आगरा को अपना स्थाई निवास बना लिया और धीरे-धीरे आयकर एवं बिक्रीकर के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई। लगभग 40 वर्ष पूर्व उन्होंने नेशनल चैम्बर की सदस्यता ग्रहण की। वे अनेक वर्ष तक आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन रहे एवं वर्ष 1987 में चैम्बर के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान की। वे टैक्सेशन बार एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रहे। उन्होंने अपने पीछे दो बेटों आलोक और अखिल का भरा-पूरा परिवार छोड़ा है।
नेशनल चैम्बर की शोकसभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में शलभ शर्मा, मयंक मित्तल, संजय कुमार गोयल, मनोज कुमार गुप्ता, सतीश चंद गुप्ता, के. के. पालीवाल, शान्ति स्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, अतुल कुमार गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, सुनील सिंघल, विनय मित्तल, चन्दमोहन खण्डेलवाल, राकेश सिंघल, मनीष बंसल, सुरेन्द्र नाथ गुप्ता, सतीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
------------------
Post a Comment
0 Comments