आगरा की प्रमुख खबरें...........
योगी ने किया आगरा में प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्ट्री का वर्चुअल शिलान्यास
आगरा, 17 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए कार्यक्रम में आगरा के फाउंड्री नगर में प्रस्तावित रेडीमेड गारमेंट फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यास कर दिया। पीपीडीसी में लखनऊ में हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान लखनऊ में लघु उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग भी मौजूद थे।
आगरा में सांकेतिक कार्यक्रम में विधायक डा धर्मपाल सिंह और डीएम प्रभु एन सिंह ने स्थानीय उद्यमियों के साथ योजना के शिलापट से पर्दा हटाया।
उप्र लघु उद्योग निगम द्वारा फाउन्ड्री नगर स्थित स्टील अथारिटी की पुरानी फैक्ट्री में इसका निर्माण किया जा रहा है। आगरा में रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों के लिए केंद्र सरकार की एमएसई सीडीपी योजनान्तर्गत प्रस्तावित पलैटेड फैक्ट्री की भूमि का कुल क्षेत्रफल 21530.70 वर्गमीटर होगा। प्रथम चरण में इसका प्रस्तावित क्षेत्रफल 8812.300 वर्गमीटर होगा। इसमें कुल 40 फैक्ट्री एकसाथ संचालित हो पाएंगी, जिनका औसत साइज 160 वर्गमी होगा। परियोजना की कुल लागत 2641.250 लाख होगी, जिसमें से 1200 लाख रुपये भारत सरकार और 264.125 लाख रुपये राज्य सरकार का अंशदान होगा, जो कुल लागत का 10 प्रतिशत होगा। निगम द्वारा 1177.125 लाख रुपये की धनराशि वहन की जाएगी। परियोजना तीन तल पर संचालित होगी। भूमि तल पर बैंक व पोस्ट आफिस, प्रथम तल पर प्रदर्शनी हाल व कांफ्रेंस हाल, द्वितीय तल पर साइबर सेंटर और डाक्यूमेंटेशन सेंटर और तृतीय तल पर प्रदर्शनी हाल, कच्चा माल भंडारण व कैंटीन बनाई जाएगी।
--------–-------–-------------
मुंबई जैसी दिखेगी आगरा चौपाटी
आगरा। विकास प्राधिकरण ने ताज नगरी फेस-2 में आगरा चौपाटी के नाम से करीब 28 दुकानें बनाई हैं इनमें से 21 दुकानों को शहर के दुकानदारों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस स्थल के विकसित हो जाने पर मुंबई की माया नगरी की तरह ही चौपाटी का एहसास होगा।
आगरा चौपाटी में दुकानों का आवंटन खाद्य पदार्थों के केवल उन्हीं कारोबारियों को दिया जाएगा जो स्थानीय स्तर पर काम करते हैं। ये वे कारोबारी होंगे जिनकी वजह से आगरा के व्यंजनों को जाना जाता है।
--------–-------–-------------
मैक्सिकन जोड़े ने आगरा में लिए सात फेरे
आगरा। मैक्सिकन जोड़े ने आगरा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। शिव मंदिर में उन्होंने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।
दस साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद मैक्सिकन सिटी निवासी क्लाउडिया और सार्जियो सात सितंबर को भारत आए थे। आगरा आकर उन्होंने अपने मित्र गौरव गुप्ता से संपर्क किया। इच्छा जताई कि वह हिंदु रीति-रिवाज से शादी करना चाहते हैं। फतेहाबाद रोड स्थित शिव मंदिर में उनकी शादी का पूरा इंतजाम कराया गया। सोमवार 13 सितंबर को हुए समारोह में मैक्सिको से 20 सदस्यीय दल और 25 स्थानीय शुभचिंतक शामिल हुए। क्लाउडिया भारतीय संस्कारों से बेहद प्रभावित हैं वह पहले भी भारत आ चुकी हैं। तब बनारस जाकर उन्हें भारतीय परंपरा से विशेष लगाव हो गया था।
--------–-------–-------------
काका की याद में हुआ कवि सम्मेलन
आगरा। पद्मश्री काका हाथरसी के जन्मदिन एवं पुण्य दिवस (18 सितंबर 1906-18 सितंबर 1995) की पूर्व वेला पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें गीत, ग़ज़ल और हास्य की त्रिवेणी बही। अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने की।
कवि सम्मेलन में कवयित्री अर्चना अर्पण, हास्य कवि हरेश चतुर्वेदी, कवयित्री डॉ. मुक्ता सिकरवार, व्यंग्यकार रमेश पंडित, डॉ. कुमार मनोज व पवन आगरी ने काव्य पाठ किया।
ग्वालियर से पधारीं कवयित्री अर्चना अर्पण ने अपने गीत 'शब्द शब्द भाव है, यह गीत अनुप्राण है, गीत मन की आत्मा है, गीत मन के प्राण हैं' से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य कवि हरेश चतुर्वेदी ने नोटबंदी के समय हज़ार एवं पांँच सौ के आपसी संवाद '500 के नोट ने कहा सुन बे हज़ार के, न तुम मंदिर के रहे और न मजार के' से श्रोतागणों को ठहाके लगाने को विवश कर दिया। कवयित्री डॉ. मुक्ता सिकरवार का गीत 'प्यार करते थे तो निभाते भी थे, पहले के लोग सच में वफादार थे' भी बहुत सराहा गया। व्यंग्यकार रमेश पंडित ने भी एक नेता के मुँह से निकले शब्दों को यूँ परिभाषित किया, 'क्या कहा तुम नैतिकता का पाठ पढ़ाते हो, तो क्या हम अपने भाई भतीजों को कुएँ में धकेल दें।'
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार मनोज ने माहौल को अपनी चुटकियों से जीवंत बनाए रखा। अंत में डॉ.सुशील गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment
0 Comments