खबरें आगरा की............

ऑटो में युवक देख रहा था अश्लील फिल्म, युवती ने सिखाया सबक
आगरा। ऑटो रिक्शा में बैठी युवती को पहले छेड़ने और फिर परेशान करने की नीयत से मोबाइल फोन में अश्लील फिल्म चलादेने वाले एक युवक को युवती ने खासा सबक सिखा दिया।
एत्माद्दाैला के रामबाग चाैराहे से एक युवती आटो रिक्शा में टेढ़ी बगिया के लिए सवार हुई थी। इसी दौरान एक युवक भी उसके बराबर में आकर बैठ गया। युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने उसकी हरकतों पर ध्यान न देेते हुए नजर अंदाज करना शुरू कर दिया, जिससे युवक का दुस्साहस बढ़ गया। उसने आटो रिक्शा में युवती के सामने ही अपने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म चालू कर दी।
उसकी हरकत देख युवती ने सबक सिखाने का फैसला कर लिया। आटो रिक्शा जैसे ही टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ के पास जाकर रुका। युवती ने एक पल गंवाए बिना युवक का मोबाइल फोन छीन लिया ताकि वह साक्ष्य न मिटा सके। इसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। अप्रत्याशित घटनाक्रम से युवक के होश उड़ गए। युवक ने आटो रिक्शा से उतरकर दौड़ लगा दी। तब तक युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट चुके थे। लोगों ने पीछा कर युवक को दबोच लिया लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। 
–---------------------------------------
अंग्रेजी की दुकान में बिक रही थी नकली शराब
आगरा। आबकारी विभाग और पुलिस ने एत्मादपुर में 
छापा मारकर अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकान पर नकली शराब का जखीरा बरामद किया। सेल्समैन को गिरफ्तार कर ठेका सील कर दिया गया है। दुकान मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह कारोबार ठेका के पीछे हाईवे किनारे घनी आबादी में चल रहा था। एत्मादपुर की अंग्रेजी शराब बिक्री की दुकान तेजवंत कालरा निवासी हाथरस के नाम आवंटित है। यह लोग दूसरे राज्य से लाकर शराब को दूसरे क्वार्टर में भरकर अधिक मूल्य पर बेच रहे थे। पुलिस ने तेजवंत कालरा, पप्पू, विपिन, जयवीर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मौके से विपिन कुमार निवासी राधा नगर थाना सेवर भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य लोग फरार हो गए। 
दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब व दुकान के बराबर बंद शटर के अंदर दुकान से दूसरे राज्य की अंग्रेजी शराब की बोतल, पउआ और 1,21,900 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार सेल्समैन को जेल भेज दिया गया।
–---------------------------------------
राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेंगे नये मार्ग
आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग दो रुनकता से कुकथला रायभा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 11 तक और आगरा, बोदला, बिचपुरी 100 फुटा रोड से रायभा, अछनेरा, भरतपुर, जयपुर मार्ग को नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में जोड़ दिया जाएगा। 
यह आश्वासन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल के पत्र के जवाब में दिया है। चौधरी बाबूलाल ने इन मार्गों के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। विधायक चौधरी बाबूलाल ने आगरा, जगनेर, चंदौसी रोड से कागारौल और किरावली, अछनेरा होते हुए दीनदयाल धाम फरह (मथुरा) तक के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में घोषित करने के लिए भी पत्र लिखा था। मंत्रालय ने इसे भी स्वीकार कर लिया है। मंत्रालय की आगामी योजनाओं में इस कार्य को शामिल किया जाएगा।
–---------------------------------------
हाईवे किनारे बेहोश मिली महिला, दुष्कर्म की आशंका
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में आज गुरुवार की सुबह आगरा-कानपुर हाईवे किनारे एक 25 वर्षीय महिला बेहोशी की हालत में पड़ी मिली है। पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। महिला से दुष्कर्म की आशंका है।
एत्मादपुर क्षेत्र के बुढ़िया का ताल के पास गुरुवार सुबह 6:30 बजे एक शादीशुदा महिला अचेतावस्था में पड़ी थी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एत्मादपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। महिला कुछ देर के लिए होश में आई तो उसने अपना नाम और पता बता दिया। वह फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र की निवासी है। 
सूत्रों का कहना है कि महिला ने यह भी बताया था कि उसके साथ घिनौनी हरकत हुई है। इसके बाद वह फिर से अचेत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला के पूरी तरह होश में आने पर ही उसके विस्तृत जानकारी ली जायेगी। 
–---------------------------------------
एमजी रोड के ऊपर चलेगी मेट्रो
आगरा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे कारिडोर के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। मेट्रो का दूसरा कारिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक 16 किमी लंबा होगा। यह एमजी रोड के डिवाइडर के ठीक ऊपर से होकर गुजरेगा। यह पूरा एलीवेटेड ट्रैक होगा।
शहर में मेट्रो ट्रैक की लंबाई तीस किमी होगी, जिसमें सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर 14 किमी और दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा। मेट्रो के तीन एलीवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों का निर्माण शुरू हो गया है। यह कार्य एक से डेढ़ साल में पूरा होगा जबकि यूपीएमआरसी की टीम ने अब दूसरे कारिडोर का निर्माण शुरू किया है। 
–---------------------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments