सड़क किनारे शराब पीने वालों की खैर नहीं, 836 दबोचे

एसएसपी के निर्देश पर शहर और देहात में पुलिस ने छेड़ा अभियान
आगरा, 08 सितम्बर। सड़क किनारे या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने ऐसे पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले कुल 836 लोगों पर कार्रवाई की। यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी से ओपन बारों पर कार्रवाई के निर्देश मिलने के बाद पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गयी। देर रात बारह बजे तक पुलिस ने शहर में लगभग 500 लोगों को खुले में शराब पीते पकड़ा और धारा 34 पुलिस एक्ट में चालान किया। इसके साथ ही देहात क्षेत्र में 290 आईपीसी एक्ट के तहत 336 लोगों पर कार्रवाई की गई।
एसएसपी को काफी दिनों से शहर और देहात में शराब ठेकों के आसपास ठेलों पर और सड़क किनारे ओपन बार चलने की शिकायत मिल रही थीं। शहर के भगवान टॉकीज, वाटरवर्क्स, रामबाग, संजय प्लेस, प्रतापपुरा, मंटोला, कोतवाली, छत्ता नामनेर, सदर, ईदगाह, बोदला, पश्चिमपुरी, शाहगंज, पंचकुइयां, प्रताप नगर आदि सैकड़ों क्षेत्रों में शराब और बियर की दुकानों के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा कर खुले में शराब पी जा रही थी।
ऐसी जगहों के आसपास रहने वाले लोगों के घरों के बच्चे और महिलाएं शाम के समय घर में कैद हो जाते हैं। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments