खंगाले 600 फोन नम्बर और 200 मकान, नहीं हो पा रही महिला के शव की शिनाख्त


आगरा, 03 सितम्बर। यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे 18 माह पहले महिला की हत्या करके जलाये गये शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस के प्रयासों के बाद भी अभी तक गुत्थी नहीं सुलझी है। इसके लिए पुलिस करीब 600 फोन नम्बरों पर कॉल कर चुकी है और दो सौ से ज्यादा घराें का दरवाजा खटखटा चुकी है। 
गौरतलब है कि खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे झाड़ियों में एक महिला का जला हुआ शव मिला था। पुलिस पहुंची तो देखा कि महिला के कपड़े भी जल चुके थे। मौके पर एक मंगलसूत्र और दोनों पैरों में छह बिछुए मिले थे। महिला की हत्या कर उसके शव को जलाए जाने की आशंका थी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास किए।
आसपास के जिलों की गुमशुदगी की जानकारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पत्रक छपवाकर एक्सप्रेस-वे से आने-जाने वाले वाहनों पर चस्पा किए। सर्विलांस का सहारा लिया गया। इसके आधार पर करीब छह सौ मोबाइल फोननंबर पुलिस को मिले। इनमें से दो सौ नंबर संदिग्ध माने गए। इन सभी नंबरों की मौजूदगी घटनास्थल के पास पाई गई थी।
इनमें से कुछ मोबाइल फोन नंबर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और महाराष्ट्र तक के थे। नाम और पतों के आधार पर पुलिस ने सभी के घरों पर दस्तक दी। मगर, कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। 
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस मामले में क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला को पत्र लिखा था। बुधवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों की टीम खंदौली पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने क्राइम सीन रीक्रिएशन किया। महिला का पुतला बनाकर एक्सप्रेस-वे से फेंका गया। यह देखा गया कि महिला का शव एक्सप्रेस-वे से फेंका गया होगा या नीचे ही हत्या करके शव जलाया गया। अब फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की जांच को दिशा मिल सकती है।
-----------------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments