खबरें आगरा की-2.............

हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी की 12वीं वर्षगांठ मनाई 
आगरा, 05 सितम्बर। नेहरू नगर कालोनी में ग्यारह वर्षों से अनवरत निकल रही प्रातःकालीन हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी की आज 12वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। यह प्रभात फेरी वर्ष 2011 में श्री हरि सत्संग समिति के तत्वावधान में आरंभ हुई थी।
इस कार्य में नेहरू नगरवासियों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन रहा। कालोनी की 30 से अधिक महिलाएं प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक तीन किलोमीटर पैदल चलते हुए हरिनाम संकीर्तन करती हैं। इसमें पुरुष भी खासी संख्या में शामिल होते हैं। यतींद्र गर्ग, जगदीश मीतल, शान्ति स्वरूप गोयल आदि आरंभ से इस प्रभात फेरी से जुड़े हैं। महिला मंडल का नेतृत्व रेखा गुप्ता, स्वीटी मढोक, माधुरी बंसल आदि के हाथों में है। हरिनाम संकीर्तन फेरी तन मन को स्वस्थ और पूरे दिन आनंदित रखती है।
--------------------------------------

सिद्ध मंत्र है राधा-कृष्ण का युगल नाम
आगरा। राधा-कृष्ण का युगल नाम सिद्ध मंत्र है, जिसके साक्षा स्वयं शिव शम्भू हैं। राधा-कृष्ण नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कथा वाचक कीर्ति किशोरी के राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण... के कीर्तन पर सभी भक्त झूमने लगे। श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा कमला नगर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित तीन दिवसीय श्रीराधाष्टमी महोत्सव में आज कथा का समापन हुआ। कथा वाचक कीर्ति किशोरी ने किया श्रीकिशोरी की बाल लीलाओं का वर्णन किया। अंत में आरती कर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। संचालन रुचि अग्रवाल ने किया।
--------------------------------------

महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा का शुभारम्भ
आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की कुलदेवी मां लक्ष्मी की जन आशीर्वाद रथ यात्रा का शुभारंभ जैन स्मृति भवन जयपुर से हुआ। विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, संजय अग्रवाल द्वारा आरती उतारकर एवं माल्यार्पण किया गया। अग्रवाल संघ प्रताप नगर द्वारा पार्षद मुकुल गर्ग के निवास पर, बोदला चौराहा बीएमजी कंपलेक्स पर वीरेंद्र अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल शैलू प्रवीण अग्रवाल दीपक अग्रवाल पार्षद, हरिओम मित्तल आदि द्वारा स्वागत किया गया। रथ यात्रा आवास विकास कॉलोनी होती हुई कारगिल चौराहे पर पहुंची यहां अग्रवंश सेवा समिति द्वारा, पश्चिम पुरी पर बृजेश मंगल द्वारा, शास्त्रीपुरम पर के एम सिंगल एवं तनुज गर्ग द्वारा स्वागत किया गया।
मंगलवार की प्रातः 8 बजे आद्य महालक्ष्मी जन आर्शीवाद रथयात्रा का शुभारम्भ डिफेन्स एस्टेट मंदिर फेस-1 होगा। 
--------------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments