खबरें आगरा की-1...........

एसएसपी ने किया ताज के प्रवेश द्वारों और रामलीला मैदान का निरीक्षण
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज शनिवार की सायंकाल ताजमहल के पूर्वी, पश्चिमी गेटों, दशहरा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद वे रामलीला मैदान में भी रामलीला महोत्सव के लिए पुलिस की तैयारियां देखने पहुंचे।
ताजमहल पर लंबे समय से लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान किये जाने की खबरें मिल रही हैं। बताया जाता है कि लपकों को स्थानीय दुकानदारों व पार्किंग ठेकेदारों द्वारा पनाह दी जा रही है। लपकों की दबंगई के सामने लाइसेंसी गाइड बेबस हो रहे हैं। गाइड एसोसिएशन भी इनके खिलाफ आवाज उठाती रही है। 
ताजमहल के बाद रामलीला मैदान पहुंचे एसएसपी ने यहां बनाई गई अस्थायी पुलिस चौकी का निरीक्षण कर अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश दिये। 
रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मंत्री राजीव कुमार अग्रवाल व अन्य ने उन्हें तैयारियों के बारे में बताया।
---------------------
जनकपुरी में 18 सितंबर को निकलेगी गणेश शोभायात्रा
आगरा। दयालबाग में जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत 18 सितंबर को भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री गणेश मंदिर सेवा समिति द्वारा टैगोर नगर में अलकापुरी-आरके पुरम स्थित गणेश मंदिर पर शाम छह बजे शोभायात्रा का स्वागत और 1001 दीपकों से महाआरती की जाएगी। 
शनिवार शाम श्री गणेश मंदिर सेवा समिति के दिनेश अग्रवाल, सुनील सिंघल, पवन शर्मा, नत्थी लाल बंसल, विशंभर दयाल अग्रवाल और वीरेंद्र त्यागी ने जनकपुरी महोत्सव समिति कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग को यह जानकारी दी। इस दौरान जनकपुरी महोत्सव समिति के महामंत्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष मानसिंह धाकड़, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, विजय मोहन गुप्ता, मीडिया प्रभारी दिनेश गौतम मौजूद रहे।
----------------------------------------
धूमधाम से निकली श्रीमनःकामेश्वर नाथ के मुकुट की शोभायात्रा 
आगरा। रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन आज शनिवार की शाम श्रीमनःकामेश्वर नाथ के मुकुट की शोभायात्रा अनेक झांकियों और बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई।
कोली समाज के तत्वावधान में यह शोभायात्रा परम्परागत रूप से कालीबाड़ी नूरी दरवाज़े से शुरू हो कर  झांकियों और बैंड बाजों के साथ रावतपाड़ा स्थित मनःकामेश्वर मन्दिर पहुंची, जहाँ कोली समाज के लोगों द्वारा लाया गया मुकुट पूजा-अर्चना के साथ शिवलिंग को धारण कराया गया।
मुकुट शोभायात्रा में धार्मिक व सामाजिक सन्देश देने वाली अनेक झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा का स्थान-स्थान पर लोगों, बाजार कमेटियों द्वारा स्वागत किया गया।




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments