खबरें आगरा की-1.........
एक और पार्षद नगर निगम में धरने पर बैठे
आगरा, 05 सितम्बर। नगर निगम में दोपहर होते-होते भारतीय जनता पार्टी के एक और पार्षद अधिकारियों के रवैये के खिलाफ धरने पर बैठ गए। वार्ड संख्या 90 से पार्षद विमल गुप्ता का आरोप है कि उनके क्षेत्र की सफाई व्यवस्था काफी खराब चल रही है। नगर निगम अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
गौरतलब है इससे पहले पार्षद रवि शर्मा भी आज सुबह धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने भी अधिकारियों पर बेरुखी का आरोप लगाया था।
नाराज पार्षद विमल गुप्ता नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। पार्षद का कहना था कि बल्केश्वर क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर वह नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, जब तक क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान नहीं हो जाता वह धरने से नहीं हटेंगे। विमल गुप्ता लगभग चार घंटे धरने पर बैठे रहे। इसके बाद नगर आयुक्त ने पार्षद की समस्याओं को सुना और दो दिन में सभी समस्याओं को खत्म कराने का आश्वासन भी दिया। नगर आयुक्त के कहने पर पार्षद ने धरना समाप्त कर दिया।
पार्षद विमल गुप्ता ने चेतवानी देते हुए यह भी कहा की अगर समस्याओं का हल नहीं हुआ तो वह जनता के साथ नगर निगम परिसर में धरने पर बैठेंगे और नगर निगम का घेराव भी करेंगे।
-----------------------------------
खालसा कालेज आगरा की टीम स्टेट सबजूनियर हॉकी के फाइनल में
आगरा। मिर्जापुर में खेली जा रही स्टेट सब जूनियर नेहरू हाकी प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में आगरा के डी बी संतोख सिंह खालसा स्कूल टीम ने कानपुर मंडल की टीम को 4-0 से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर कर लिया।
सेमीफाइनल में विजयी टीम के दुर्गेश ने दो और अविनाश तथा सजित ने 1-1 गोल किये। आगरा के नाम की टीम कोच दिलीप शर्मा व मैनेजर संजय नेहरू हैं। टीम के साथ आगरा हाकी मास्टर के लीगल सलाहकार के पी सिंह यादव, तकनीकी हैड अजय सिह राजपूत भी हैं। इस जीत पर आगरा हाकी मास्टर्स के अध्यक्ष राजीव सोई व सचिव अमिताभ गौतम व स्कूल मैनेजर डी.पी.सिह, रीनेश मित्तल, अशोक बघेल ने बधाई दी।
-----------------------------------
पैरों के निःशुल्क ऑपरेशन
आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताजमहल द्वारा जन्म से टेढ़े या एक्सीडेंट के कारण (घुटनों के नीचे) पैरों में किसी भी तरह की विकृति के पूर्णतः निःशुल्क ऑपरेशन 7 से 9 सितम्बर को कराए जाएंगे। ऑपरेशन डॉ. अंकित वार्ष्णेय द्वारा किये जायेंगे, जिसमें दवाएं, परीक्षण, मरीज के रहने का खर्चा सभी कुछ निःशुल्क होगा। छह सितम्बर को एमजी रोड सेंट जॉन्स क्रासिंग स्थित डॉ. अंकित वार्ष्णेय सेंटर फॉर ट्रामा एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में मरीजों की जांच की जाएगी।
----------------------------------
कई कालोनियों में ग्रीन गैस की आपूर्ति प्रभावित
आगरा। नगला गूलर बोदला सराय में 63 एमडीपी ग्रीन गैस पाइपलाइन जल निगम द्वारा डैमेज कर दी गई, जिससे बालाजीपुरम, बालाजी एंक्लेव, जवाहरपुरम, अलबतिया, अवधपुरी, मारुति स्टेट, विनय नगर, बोदला सराय, केदार नगर आदि क्षेत्रों की ग्रीन गैस सप्लाई शाम 5:15 बजे से बंद हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने कस्टमर केयर पर फोन कर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन और नहीं उठे।
भाजपा नेता केके भारद्वाज ने बताया कि विभागीय तालमेल के अभाव में आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन, विभागीय कर्मचारी और ठेकेदार इससे सबक लेने को तैयार नहीं हैं।
-----------------------------------
Post a Comment
0 Comments