खबरें आगरा की........... News At A Glance

चौधरी बाबूलाल की टिप्पणी से वाल्मीकि समाज में आक्रोश
आगरा। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। विधायक के बयान से वाल्मीकि समाज में रोष है।
पनवारी कांड में बरी होने के बाद भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने एक न्यूज चैनल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान वाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसको लेकर वाल्मीकि समाज ने भाजपा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
वाल्मीकि महापंचायत ने स्वास्थ्य पार्क स्थित वाल्मीकि वाटिका में एक बैठक की। बैठक में वाल्मीकि समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने भाजपा विधायक के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई और भाजपा विधायक पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने की रणनीति तैयार की।
वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष मानसिंह वाल्मीकि के साथ-साथ सिकंदर सिंह वाल्मीकि और समाज के वरिष्ठ नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
इस बयान के लिए चौधरी बाबूलाल को माफी मांगनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते तो कल जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी। अगर समाज की सुनवाई नहीं हुई तो इस आंदोलन को धार दिया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।
-------------------------
200 मरीजों की निःशुल्क जाँच कर दवायें दीं
आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मेडिमिजन आयाम के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन दयालबाग स्थित शहीद भगत सिंह शिक्षण संस्थान में किया गया। शिविर में डाॅ. सिमरन उपाध्याय ने लगभग 200 मरीजों की निःशुल्क जाँच कर निःशुल्क दवायें भी उपलब्ध कराईं। मेडिकल कैम्प में डाॅ करण रावत, डाॅ अमित चुघ, डाॅ अनुश्री रावत, डाॅ शेफाली अग्रवाल, डाॅ अंकुल अग्रवाल, डाॅ कार्तिकेय शर्मा, डाॅ पुनीत भारद्वाज, डाॅ काॅस्तुभ साने, डाॅ अंशुल सिंह, डाॅ कुशल सिंह, डाॅ शुभम जैन उपस्थित रहे।
-------------------
शतायु होने पर वृद्धजन समिति ने किया सम्मान
आगरा। पुष्पाजंलि सीजन्स, दयालबाग निवासी शिव प्रसाद लाल के शतायु होने पर वृद्धजन सम्मान समिति ने उनका सम्मान किया।
संस्था के सह संस्थापक डॉ गिरीशचन्द्र गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष वी डी अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता एवं निदेशक दीपक प्रह्लाद अग्रवाल ने उनको शॉल ओढ़ाकर, पुष्पमाला, पटका एवं 5100 रुपये भेंट कर सम्मान किया। 
वृद्धजन सम्मान समिति समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करती है तथा शतायु हुए वरिष्ठ जनों का उनके घर जाकर सम्मान करती है। शिवप्रसाद लाल का जन्म, सावन शुक्ल एकादशी 1922 का है। वे औरंगाबाद (बिहार) से पोस्टमास्टर के पद से वर्ष 1982 में सेवानिवृत्त हुए। उनकी पत्नी सोना देवी का निधन वर्ष 2000 में हो चुका है। उनके परिवार में पांच पुत्र और दो पुत्री हैं।
----------
अग्रोहा हिसार दर्शन के लिए बसें रवाना 
आगरा। अग्र वंशज ट्रस्ट  के तत्वावधान में शनिवार की रात्रि महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी से महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा हिसार के दर्शन के लिए बसें रवाना की गईं।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक विनय अग्रवाल, ब्रज क्षेत्र के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, अखिल बंसल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, रविप्रकाश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। बस यात्रा में प्रमुख रूप से जाने वाले हैं- कुलवंत मित्तल, उमेश अग्रवाल, अमर चंद गर्ग, तरुण गर्ग, हेमलता अग्रवाल, निशा सिंघल, कपिल अग्रवाल, ममता सिंघल, विनीता गोयल, आशा अग्रवाल, हरिओम गोयल, महेश जौहरी, शिवराम सिंगल आदि।
---------------------------
बूस्टर डोज के विशेष अभियान का उदघाटन 
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर  कोविड-19 वैक्सीनेशन बूस्टर डोज के विशेष अभियान का उदघाटन केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने एस एन मेडिकल कॉलेज में फीता काटकर किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने स्वयं बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन भी कराया। इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, सीएमओ आगरा अरुण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
------------
सांसद मोबाइल हॉस्पिटल सेवा का शुभारंभ
आगरा। सांसद राजकुमार चाहर ने आज रविवार को जिला अस्पताल परिसर से सांसद मोबाइल हॉस्पिटल सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा जिले के ग्रामीण व दूरदराज के इलाकों में त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर विधायक भगवान सिंह, विधायक छोटेलाल वर्मा, एम.एल.सी. विजय शिवहरे, पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल और कई ब्लॉक प्रमुख भी उपस्थित रहे।
-----------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments