News At A Glance..............

आगरा की जया सिंह की बेब सीरीज "द ग्रेट वेडिन्गंस ऑफ मुन्नेश" से बॉलीबुड में एन्ट्री
आगरा, 04 अगस्त। थिंकिन्ग पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडेक्शन हाउस द्वारा निर्मित बॉलीबुड बेब सीरीज 'द ग्रेट वेडिन्गंस ऑफ मुन्नेश" फिल्म आज वूट सेलेक्ट चैनल पर रिलीज हो गई। इस फिल्म में जनपद की निवासी जया सिंह ने भी अभिनय किया है। यह एक हास्य फैमिली ड्रामा फिल्म है।
फिल्म में शहर के दो बाल कलाकार ओजश मिश्रा और आयुष ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अभिषेक बनर्जी, बरखा सिंह, मेघा कौल, आकाश दभाड़े है। जया सिंह वर्ष 2018 में मिसेज इण्डिया कन्ट्रीवाइड भी रह चुकी हैं तथा रंगलोक थियेटर एकेडमी से जुड़ी हुई हैं। 
------------------------
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.10 लाख रुपये लूटे
आगरा। बदमाशों ने आज छलेसर के निकट तमंचा लगाकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.10 लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। 
कमला नगर में शिखर स्टार फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी प्रमोद रहनखुर्द गांव से धन संग्रह करके लौट रहा था। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर झरना नाला छलेसर के पास पीछे से बुलेट बाइक पर आए दो बदमाशों ने तमंचा लगाकर उसे रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर बदमाशों से बैग छीन लिया। बैग में कलेक्शन के 1.10 लाख रुपये थे। वारदात के बाद कर्मचारी ने पुलिस को लूट की सूचना दी। जानकारी पर सीओ एत्मादपुर व थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच गए। जानकारी पर कंपनी के अधिकारी भी पहुंच गए। कंपनी के एरिया मैनेजर जितेंद्र यादव ने बताया कि कर्मचारी प्रमोद छलेसर चौकी से आगे रहनखुर्द गांव में कलेक्शन को गया था। वहां से कलेक्शन लेकर सिटी ब्रांच आ रहा था। रास्ते में उसके साथ वारदात हो गई। 
-------------------------
फतेहपुरसीकरी तिरंगी रोशनी से जगमग, विकास प्राधिकरण ने भी तीन स्थलों को निःशुल्क किया
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए एस आई) ने चुनिंदा ऐतिहासिक इमारतों तिरंगी रोशनी में रंगना शुरू कर दिया है। इस बीच आगरा विकास प्राधिकरण ने भी अपने अधीन दर्शनीय स्थलों को पांच से 15 अगस्त तक दर्शकों के लिए निःशुल्क रखने की घोषणा कर दी है। 
ए एस आई ने आज फतेहपुरसीकरी के दीवाने खास भवन को तिरंगी रोशनी में सजा दिया। विद्युत प्रकाश में इसकी छटा देखते ही बन रही है। 
उधर विकास प्राधिकरण के सचिव ने जानकारी दी कि सुभाष पार्क, ताज व्यू प्वाइंट और जोनल पार्क में 5 से 15 अगस्त तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
--------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments