News At A Glance..........

25 किलो से अधिक की पैकिंग पर खाद्यान्न बेचने पर जीएसटी नहीं
आगरा, 02 अगस्त। मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति से जुड़े व्यापारियों के साथ आज एक बैठक में राज्य जीएसटी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि 25 किलो से अधिक की पैकिंग पर खाद्यान्न बेचने पर जीएसटी नहीं लगेगा। 
मोतीगंज समिति के कार्यालय पर हुई बैठक में अधिकारियों ने नवीन पंजीयन के लाभ बताते हुए अधिक से अधिक पंजीयन हेतु प्रेरित किया।
मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष रमनलाल गोयल ने बताया कि बैठक में व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। बैठक में राज्य जीएसटी विभाग के उपायुक्त एस पी यादव, के के पांडे, अजय यादव की उपस्थिति रही।
जीएसटी अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा और एक-एक पौधा लगाने का भी अनुरोध भी किया।
------------------------


गैस की कीमतों में निरंतर वृद्धि पर चिंता
आगरा। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में आज हुई एक बैठक में गैस की कीमतों में निरंतर वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई।
जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में हुई इस बैठक में कहा गया कि घरेलू गैस, वाहन गैस एवं कामर्शियल गैस के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है। उच्चतम न्यायालय द्वारा टी.टी.जेड. घोषित किये जाने के कारण जिले के घरों, वाहनों तथा व्यवसाय में केवल गैस का ही प्रयोग किया जाना विवशता है। अतः सरकार को आगरा के लिए विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए। इस सम्बन्ध में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस. सिंह एवं मण्डलायुक्त को पत्र भेजकर अनुरोध किया गया है।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा, उपाध्यक्ष मंयक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश कुमार जैन, संदीप अरोड़ा, राकेश चौहान आदि प्रमुख उपस्थित थे।
--------------------------
विवाहिता का शव लटका मिला, पति फरार
आगरा। विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने आज ईदगाह रेलवे पुल पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या कर दी गई और उसके बाद पति दूसरे घर की छत से कूदकर फरार हो गया। जाम के कारण पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के अंतर्गत रसूलपुर का है। मृतका निशा की शादी 11 नवंबर, 2021 को रसूलपुर निवासी नईम के साथ हुई थी। मृतका की बहन ने बताया कि निशा का पति अक्सर उसे परेशान रखता था जिससे झगड़े हुआ करते थे। बीती रात नईम निशा से मिलने के लिए घर आया था। दोनों को ऊपर बात करने के लिए भेज दिया गया लेकिन जब एक घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद ऊपर से कोई नहीं लौटा तो ऊपर जाकर देखा तो निशा के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। नईम वहां से फरार हो गया था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments