खबरें आगरा की...................

कॉमनवेल्थ कांस्य विजेता पूजा गहलौत एमडी जैन इंटर कॉलेज में आयेंगी 
आगरा। कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता  पूजा गहलौत 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर एमडी जैन इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।
पूजा राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती चैंपियन वर्ष 2016 में स्वर्ण पदक और वर्ष 2017 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वह अंडर 23 वर्ल्ड कुश्ती में रजत पदक जीत चुकी हैं। हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम में उन्होंने कांस्य पदक जीता। 
एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन की सूचनानुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर "आओ खेलें मुहिम" शुरू की जा रही है उसी के तहत कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को देश के 25 शहरों के 25 स्कूलों में भेजा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में दो स्कूलों का चयन हुआ, जिसमें एक स्कूल वाराणसी का है, जहां पर विजय यादव जाएंगे जबकि दूसरा स्कूल आगरा का एम डी जैन इंटर कॉलेज है।
कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, प्रबंधक अखिल बरौलिया तथा महामंत्री डॉ जितेंद्र जैन ने कालेज में तैयारियां शुरू करा दी हैं। क्रीड़ाधिकारी रीनेश मित्तल ने बताया कि खेल दिवस के कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह है।
---------------------------------------

संस्कार भारती की प्रतियोगिताएं 28 को
आगरा। संस्कार भारती नाट्य केन्द्र द्वारा 28 अगस्त को अपराहन एक बजे से मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी में  पूर्व कलाकार उषा भट्टाचार्य स्मृति एकल अभिनय प्रतियोगिता एवं मौमिता गौड़ स्मृति भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता एवं फैशन शो का आयोजन किया जायेगा। 
प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित होगी। जूनियर वर्ग (कक्षा 5 से कक्षा 8 तक), सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से कक्षा 12 तक) और स्नातक, स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं एवं युवा एवं वरिष्ठ रंगमंच कलाकार।
प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। 
प्रतियोगिता एवं फैशन शो में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं युवा कलाकार वाट्सअप नम्बर 8888804518 अनीता परिहार को अपना नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, वर्ग, प्रतियोगिता का नाम लिखकर भेजेन तथा निदेशक के मोबाइल नंबर 9760199411 पर सूचित करें।
---------------------------------------

जादू शो का आयोजन, जादूगरों का सम्मान भी होगा
आगरा। ताज मैजिक सोसाइटी के कोषाध्यक्ष एस. कुमार के अनुसार, महान जादूगर गोगिया पाशा की जयंती पर जादू शो का आयोजन अवंतीबाई इंटर कॉलेज धनौली में 27 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से जादू कार्यक्रम रखा गया है।
इस दौरान दुनिया के महान जादूगर गोगिया पाशा के जीवन चरित्र से स्कूली बच्चों को अवगत कराया जाएगा। जादूगर जितेन्द्र कुमार, जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव, जादूगर संजय कुमार, जादूगर अखिलेश जैसवाल, जादूगर जेपी सम्राट अपने हुनर दिखाएंगे।
स्कूल के प्राचार्य श्री नरेंद्र राजपूत द्वारा जादू शो के पश्चात जादूगरों को सम्मानित भी किया जाएगा।
---------------------------------------
जीप पेड़ से टकराई, दो मरे, दो घायल
आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में कोट-चंदौसी राजमार्ग पर बीती रात एक जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। 
हादसा थाना क्षेत्र के कोट-चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर बकालपुर के पास रात करीब 11.30 बजे हुआ। राजस्थान के चार युवक थार जीप से आगरा से घूमकर अपने घर लौट रहे थे। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण जीप अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की आवाज सुनकर आसपास खेतों में फसल की रखवाली कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद चारों को लेकर अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद भूपेंद्र, हिमांशु, निवासी थाना बसेड़ी, धौलपुर, राजस्थान को मृत घोषित कर दिया। जबकि रामवकील, भोलू निवासी थाना बसेड़ी, धौलपुर, राजस्थान की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। 
--------------------------------------

होटल संचालक व साथियों ने युवक को पीटा
आगरा। घर के सामने दरवाजा निकालने के लिए मना कर रहे युवक को दबंग होटल संचालक व उसके साथियों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। 
मामला थाना मंटोला के अंतर्गत घटिया मामू भांजा का हैं। मीट वाली गली निवासी हाजी गुलफाम पुत्र मोहम्मद इसरार के घर के सामने हाजी रफीक का होटल है। पीड़ित गुलफाम के अनुसार होटल संचालक अवैध रूप से अपनी होटल के पीछे बने उसके मकान के सामने दरवाजा निकालना चाहता हैं। मंगलवार दोपहर इसी बात को लेकर जब पीड़ित ने होटल संचालक को दरवाजा निकालने की मना की तो वह उत्तेजित हो गया। पीड़ित का आरोप हैं कि दबंगो ने उसको जमकर पीटा व लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया, साथ ही पीड़ित की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कह रही है।
--------------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments